पाली में चल रहा कराते का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर छात्रों को बताया जा रहा आत्मरक्षा के गुर
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता)छात्र छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए पाली में निःशुल्क कराते प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला कराते एशोसिएशन के सचिव प्रमोद विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुये बताया कि
मध्यप्रदेश खेल एवं युवा कल्याण विभाग के आदेशनुसार जिला खेल एवं युवा कल्याण उमरिया के मार्गदर्शन में 15 मई से 30 जून तक कराते का निःशुल्क शिविर पाली के पूर्व उत्कृष्ट विद्यालय प्रांगण में लगाया गया है जिसमे बेटियों के साथ साथ बालको को भी आत्मारक्षा का प्रशिक्षण दिया जा रहा। बताया गया है कि जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी शिव कुमार वर्मा अतरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली विकासखण्ड के खेल समन्यवक श्री मति रेशमा के माध्यम से पाली में शिविर आयोजित की जा रही है जिसमे सौ छात्र छात्राओं को प्रशिक्षित किया जा रहा हैं । गौरतलब है कि इस शिविर में जिला कराते एशोसेसन के सचिव एव जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा प्रशिक्षका नेहा विश्वकर्मा अभिषेक विजुरिया की भूमिका उल्लेखनीय है। प्रशिक्षण शिविर समापन के दौरान जिला खेल विभाग उमरिया से सभी छात्र छात्राओं को खेल गणवेश व प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा।