हमर छत्तीसगढ़ योजना :स्वसहायता समूह की महिलाओं ने देखा रायपुर और नया रायपुर
रायपुर. हमर छत्तीसगढ़ योजना में दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर आईं स्वसहायता समूह की पदाधिकारियों ने जंगल सफारी, मंत्रालय, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, पुरखौती मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ विधानसभा, साइंस सेंटर और शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम देखा। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वसहायता समूहों के ग्राम संगठन और संकुल संगठन की 565 पदाधिकारी अध्ययन यात्रा पर राजधानी रायपुर पहुंची हैं। इनमें राजनांदगांव की 160, बलरामपुर-रामानुजगंज की 132, कांकेर की 94, गरियाबंद की 93 एवं जांजगीर-चांपा की 86 पदाधिकारी शामिल हैं। स्वसहायता समूह की महिलाएं अध्ययन प्रवास के पहले दिन पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो के जरिए सरकार की योजनाओं और छत्तीसगढ़ के विभिन्न पहलुओं से रू-ब-रू हुईं। हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में समूह चर्चा में महिलाओं ने अपने कार्यों और आजीविका संबंधी गतिविधियों के अनुभव एक-दूसरे से साझा किए। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों ने उन्हें विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी।