स्वास्थ्य मंत्री और लोक निर्माण मंत्री ने तीन चलित चिकित्सा मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
रायपुर, स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय चन्द्राकर और लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां अपने निवास कार्यालय परिसर से तीन चलित चिकित्सा मोबाइल मेडिकल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह मोबाइल यूनिट मुख्यमंत्री शहीर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत राज्य के शहरी क्षेत्रों के पिछड़ी इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रभावी एवं सृदृढ़ करने के लिए वर्ष 2012 से चलित चिकित्सा इकाई का शुभारंभ किया गया था। प्रत्येक चलित चिकित्सा इकाई में एक-एक डॉक्टर, एएनएम, लैब टेक्निशियन तथा फार्मासिस्ट होंगे। वर्तमान में 11 शहरों के 12 मोबाईल मेडिकल यूनिट के सफलतापूर्वक संचालन किया जा रहा है। जिसे अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोगों का प्राथमिक उपचार किया जा चुका है। मोबाइल मेडिकल यूनिट की आवश्यकता को देखते हुए राज्य शासन ने प्ररेश के पांच नवीन (रायपुर के दक्षिण एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र खुरसीपार, कवर्धा एवं कुरूद) में संचालित करने की स्वीकृति दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत 11 शहरों रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, दुर्ग, राजनांदगांव, रायगढ़, कोरबा, धमतरी, जगदलपुर, अंबिकापुर तथा धमतरी में कुल 12 मोबाईल मेडिकल यूनिट पहले से ही सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। मलिन बस्तियों, शहरी क्षेत्रों से लगे झुग्गी झोपडि़यों में रहने वाले लोग, ईंट भट्टों व निर्माणाधीन क्षेत्रों में काम करने वाले लोग, औद्योगिक क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग, रिक्शा चालक, घुमतू बच्चों आदि क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को प्राथमिक उपचार एवं रोकथाम किये जायेंगे। इन चलित चिकित्सा मेडिकल मोबाईल यूनिट में प्राथमिक उपचार सहित मलेरिया जांच, चर्म रोग, सिकल सेल जांच, हिमोग्लोबिन जांच, टांका की सुविधा, कुत्ता कांटना, सर्पदंश के ईलाज की व्यवस्था होगी। ऐसे रोगों का प्राथमिक उपचार कर उच्च स्वास्थ्य सुविधा किए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में रेफर किया जायेगा। मोबाईल मेडिकल यूनिट में मातृत्व स्वास्थ्य व शिशु स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था जिसमें ए.एन.सी. के लिये हिमोग्लोबिन, सुगर, पेशाब जांच तथा जांच के लिये रेफर की व्यवस्था होगी। कुपोषित बच्चों की जांच व ईलाज, परिवार नियोजन के अंतर्गत गर्भनिरोधक, ओरल कॉन्ट्रासेटिव तथा इमरजेंसी कॉन्ट्रासेटिव तथा आईयूडी लगाने की व्यवस्था होगी। गैर संचारी रोग मधुमेह, ब्लड प्रेसर, कैंसर आदि रोगों की प्रारंभिक उपचार की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस अवसर पर संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्रीमती रानू साहू, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के संचालक डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भूरे, संचालक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा महामारी डॉ. आर.आर. साहनी, रायपुर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.के. शांडिल्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी और मेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।