October 23, 2024

दो जून को विकास खोजो यात्रा में अस्पताल मिला पर डॉक्टर गोल, बैंक की बिल्डिंग मिली पर बैकिंग गोल , नहीं हुआ विकास सब कुछ गोलमटोल :विकास तिवारी

0

प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों के 1277 स्वीकृत पदों में 1114 रिक्त है, चिकित्सकों के 1379 स्वीकृत पदों में 517 पद रिक्त है इसे ही मुख्यमंत्री विकास कहते है


रायपुर/ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निर्देशानुसार आज विकास खोजो यात्रा मस्तूरी, मुलमुला, पामगढ़, अकलतरा तिलैई, बंजारी होते हुए जांजगीर-चांपा पहुंची यात्रा में प्रदेश समन्वयक अरुण भद्रा के साथ बातचीत में मस्तूरी निवासियों ने बताया कि शौचालय निर्माण जगह-जगह आधा अधूरा किया गया है केवल गड्ढा खोदकर छोड़ दिए गए हैं और क्षेत्र को ओडीएफ घोषित कर दिया गया है। ग्रामीणो ने बताया कि सरपंच के कई बार मिन्नतें करने के बाद भी उन्हें शौचालय निर्माण की राशि प्रदान नहीं की जा रही है जिसके कारण मजबूरन उन्हें खुले में ही शौच करना पड़ रहा है। गांव की महिलाओं ने बताया कि उनके द्वारा महीनों पहले इंदिरा आवास योजना के तहत मकान हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया था लेकिन आज तक उन्हें आवास सरकार मुहैया नहीं कराई है जिसके कारण वह आज भी झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर रमन सरकार पूरे प्रदेश में लाखों आवास प्रदान करने की, देने का झूठा दंभ भर रही है। मस्तूरी के निवासियों ने बताया कि पिछले 4 सालों से बनने वाले स्टॉप मिनी डैम का निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हुआ है इसके निर्माण में भी जमकर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी की जा रही है। नियमानुसार मुरूम उपयोग करने की जगह मिट्टी का उपयोग किया जा रहा है जो कि भरभराकर गिर जाता है।

विकास खोजो यात्रा के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि मुलमुला अकलतरा में सहकारी बैंक का भवन निर्माण गत 4 वर्षों से चल रहा है जहां केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार कैशलेस प्रणाली की बात करती है। वही मुलमुला जैसे जगहों में बैंक और बैंकिंग सुविधा है ही नहीं, ग्रामीणों को घोखा दिया जा रहा है जिसके कारण किसानों को ऋण इत्यादि लेने में असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। मुलमुला ग्राम में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की बिल्डिंग को बने तो सालों बीत गए हैं लेकिन चिकित्सकों के अभाव में अस्पताल में ताला जड़े हुए हैं गरीब और मध्यमवर्गीय मरीजों को मजबूरन अपना इलाज निजी चिकित्सकों और महंगे निजी अस्पतालों में कराना पड़ रहा है ।

विकास खोजो यात्रा के मीडिया प्रभारी विकास तिवारी ने बताया कि रमन सरकार की 14 वर्षों के कुशासन में विशेषज्ञ चिकित्सक जो कुल पद 1277 स्वीकृत है जिसमें 1114 पद रिक्त हैं चिकित्सक के 1369 स्वीकृत है जिसमें से 517 पद रिक्त हैं। सूबे के मुखिया जो खुद एक चिकित्सक है और यह दावा करते हैं कि प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधा विश्वस्तरीय है जबकि धरातल में स्थिति कुछ और ही बयां कर रही है। पामगढ़ के चंडी पारा में उप स्वास्थ्य केंद्र में भी डॉक्टरों की

कमी के चलते अस्पताल की बिल्डिंग में ताला लगा हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व, मुख्यमंत्री रमन सिंह की विकास यात्रा पामगढ़ के जिस ओर से गुजरी उसे केवल 2 दिनों में ही बनाया गया था जो अब धीरे-धीरे उखड़ने लगी है। रोड निर्माण में भारी भ्रष्टाचार इस क्षेत्र में किया गया है। जांजगीर चांपा के बेरोजगार युवाओं ने बताया कि यहां के निजी कारखानों में और फैक्ट्रियों में स्थानीय पढ़े लिखे युवाओं को रोजगार नहीं दिया जाता, आउटसोर्सिंग के माध्यम से बाहर के युवाओं को रोजगार दिया जाता है जिससे कि पूरे क्षेत्र में युवाओं में रोष व्याप्त है। जांजगीर-चांपा जिले में अघोषित बिजली कटौती से आम जनता बेहद परेशान और पीड़ित है। ग्रामीणों ने बताया कि रात को घंटो

अघोषित बिजली कटौती से उनके परिजन और छोटे-छोटे बच्चे भी हलाकान हैं जबकि रमन सरकार द्वारा 24 घंटा बिजली मुहैया कराने का दावा किया जाता है। विकास खोजो यात्रा में बिलासपुर के जिलाध्यक्ष विजय केसरवानी जांजगीर चांपा के जिला अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा, प्रवक्ता अनिल सिंह चौहान, रफीक सिद्दीकी, ब्लॉक अध्यक्ष रामकिंकर शुक्ला, वाहिद खान, हरिप्रसाद साहू सहित महिला कांग्रेस युवक कांग्रेस एनएसयूआई के पदाधिकारी और अन्य मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *