October 23, 2024

मेरे पास शब्द नहीं जिनसे मैं अपने आभार की अभिव्यक्ति कर सकूं:अजीत जोगी

0


रायपुर ,7 pm. बजे jccj जे प्रमुख  अजीत जोगी का मेदांता अस्पताल के ICU में उपचार जारी है। नूमोन्या से पूरी तरह स्वस्थ होने के पश्चात उनके सभी वाइटल पैरामीटर्स सामान्य है। सुबह उन्होंने नाश्ते में इडली-सांभर और लंच में खिचड़ी खाया। उन्होंने अपने कमरे में विशेष रूप से प्रादेशिक TV चैनलों के माध्यम से प्रदेश की ताज़ा राजनीतिक स्थितियों का जाएजा भी लिया।आज नेफ़रोलोजिसट डॉक्टर खेर और रेडीआलॉजिस्ट डॉक्टर बंसल की टीम ने उनकी किड्नी और बिलीयरि साइयन्स के प्रख्यात डॉक्टर रणधीर सूद के नेतृत्व में उनके पेट और अथडियों की प्रारम्भिक जाँच करी गई। इसी प्रकार, डॉक्टर नरेश त्रेहन और डॉक्टर यतिन मेहता के चिकित्सीय दल द्वारा अगले ४ – ५ दिनों में  श्री  जोगी के पूरे शरीर की सूक्ष्मता से चिकित्सीय जाँच पूर्ण करने की योजना बनाई गई है। इस दौरान वे ICU के नेगेटिव प्रेशर रूम में ही एकांत में रहेंगे तथा किसी से भी मिलने पर प्रतिबंध जारी रहेगा।श्री  जोगी ने आज अपने चाहने वालों के लिए विशेष रूप से ये संदेश भी भेजा है: “मेरे पास शब्द नहीं जिनसे मैं अपने आभार की अभिव्यक्ति कर सकूं। पिछले कई दिनों से मैं जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा था। परमपिता परमेश्वर के आशीर्वाद और आप सबकी प्रार्थना का परिणाम है कि मैं शीघ्र पूर्णतः स्वस्थ होकर छत्तीसगढ महतारी की सेवा के लिए अपनी पूरी शक्ति और सामर्थ्य से आपके बीच उपस्थित होऊंगा।” श्री  जोगी की स्थिति लगातार सामान्य होते जाने के कारण अब दिल्ली से प्रतिदिन केवल एक ही मेडिकल बुलेटिन जारी करा जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *