November 23, 2024

राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष राणा ने नगेसिया किसान समाज प्रमुखों की ली बैठक

0


रायपुर-छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री जी.आर. राणा ने अम्बिकापुर में किसान नागेसिया, नागासिया और नगेसिया किसान लोगों के अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के संबंध में समाज प्रमुखों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राजस्व निरीक्षकों और अधीक्षक भू-अभिलेख से बी-1 और मिसल बंदोबस्त की जानकारी ली जा रही है और मिसल बंदोबस्त में यह देखा जाएगा कि उनकी जाति क्या लिखी गई है तथा इसकी जांच कराकर प्रतिवेदन राज्य शासन को प्रस्तुत किया जाएगा, ताकि किसान नगेषिया, नागासिया और नगेषिया किसान और किसान जाति लिखे लोगों को अनुसूचित जनजाति का प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके।   राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री राणा कल शाम को अम्बिकापुर के सर्किट हाऊस में सरगुजा, जशपुर और रायगढ़ जिले से आए हुए किसान नागेसिया, नागासिया और नगेसिया किसान और किसान समाज प्रमुखों की बैठक लेकर अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाने के संबंध में वस्तु स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की यह मंषा है कि अनुसूचित जनजाति के लोगों को उनका सभी अधिकार मिले। श्री राणा ने बताया कि इसिलिए उनके द्वारा विभिन्न जिलों में जाकर अधिकारियों और किसान नगेषिया समाज प्रमुखों से बातचीत कर वस्तु स्थिति की जानकारी ली जा रही है। इसके साथ ही राजस्व निरीक्षकांे और अधीक्षक भू-अभिलेख से बी-1 और मिसल बंदोबस्त की जानकारी ली जा रही है। श्री राणा ने कहा कि बी-1 और मिसल बंदोबस्त में जाति का परीक्षण कराया जाएगा और उस आधार पर छŸाीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग द्वारा प्रतिवेदन राज्य शासन को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने नागेषिया किसान समाज के प्रमुखों से कहा कि राज्य शासन इस संबंध में गंभीर है तथा पूरी गंभीरता के साथ इस संबंध में आवष्यक कार्यवाही की जाएगी। छŸाीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री राणा ने बताया कि किसान नगेषिया, नागासिया और नगेसिया किसान और किसान जाति लिखे हुए लोग सरगुजा, जषपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज तथा रायगढ़ जिले में रहते हैं। उन्होंने बताया कि राजस्व अभिलेख में नागेसिया की जगह किसान नागेसिया, नागासिया और नगेसिया किसान या किसान जाति लिखा होने के कारण जिन्हें अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। उस परिवार के मुखिया को अपनी जाति नागेषिया सुधरवाने के लिए स्टाम्प पर शपथ पत्र अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के पास जमा करना होगा। श्री राणा ने कहा कि इसिलिए वे कल बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में अधिकारियों की बैठक लेकर इस संबंध में एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में छŸाीसगढ़ राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री रामकिशुन सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती फुलेश्वरी सिंह, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री प्रभात खलखो, जिला पंचायत सदस्य श्री मुन्ना टोप्पो एवं श्रीमती शांति एक्का, जशपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर चांपा और सरगुजा जिले के नगेसिया, नागासिया और नागेसिया किसान तथा किसान समाज प्रमुख उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *