श्रम मंत्री राजवाडे ने किया बैकुण्ठपुर बाईपास सडक मार्ग का भूमिपूजन
रायपुर–प्रदेश के श्रम मंत्री भईया लाल राजवाड़े ने आज कोरिया जिले के ग्राम खरवत में बैकुण्ठपुर बाईपास सड़क मार्ग का भूमिपूजन किया। कटनी- गुमला राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में बनने वाले 6.78 किलो मीटर की बैकुण्ठपुर बाईपास मार्ग ग्राम खरवत से ग्राम जमगहना तक बनेगा। इस मौके श्री राजवाडे़ ने नगरवासियों तथा ग्रामीणों को बधाई और शुभकामनाएं दी।श्रम मंत्री राजवाड़े ने कहा कि बैकुण्ठपुर बाईपास सडक मार्ग के बन जाने से आवागमन सुगम हो जायेगा। जो शहर के विकास और विस्तार में सहायक होगा। राजवाडे ने बैकुण्ठपुर बाईपास सड़क मार्ग के लिए की गई भूमि अधिग्रहण के मुआवजे आदि के संबंध में शिविर आयोजित कर ग्रामीणों को जानकारी देने के निर्देश दिये। इस दौरान बैकुण्ठपुर नगर पालिका के उपाध्यक्ष सुभाष साहू, बैकुण्ठपुर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष शैलेष शिवहरे, कृष्ण बिहारी सहित बडी संख्या में जनप्रतिनिधि, नगरवासी और ग्रामीणजन मौजूद थे।लोक निर्माण विभाग (राष्ट्रीय राजमार्ग) उपसंभाग मनेन्द्रगढ के अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कटनी-गुमला मार्ग के 245 किलोमीटर मध्यप्रदेश सीमा से 331 किलोमीटर तक कोरिया जिले की सीमा तक कुल 86 किलोमीटर कॉरीडोर योजना के तहत 379.16 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृति भारत सरकार के सडक राजमार्ग एवं परिवहन मंत्रालय से मिली है। इसके लिए मेसर्स एन.एस.पी.आर.-पी.एल.आर. जे.व्ही. हैदराबाद को अनुबंधित किया गया है तथा ब्लूम कंपनीज एल.एल.सी. (यू.एस.ए) गुडगांव हरियाणा को कंसलटेंट एजेंसी बनाया गया है। उन्होने बताया कि कोरिया जिले की सीमा तक कुल 86 किलोमीटर कॉरीडोर योजना को 27 नवंबर 2019 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होने बताया कि मध्यप्रदेश सीमा से कोरिया जिले की सीमा तक 10 मीटर चौडाई में डामरीकृत मार्ग एवं 2 लेन पेव्हड शोल्डर सहित चौडीकरण कार्य किया जायेगा। मध्यप्रदेश सीमा से कोरिया जिले की सीमा तक कल्वर्ट के तहत मार्ग में 9 लघु पुल, हसदेव एवं गेजनदी पर वृहद पुल एवं महाराजपुर में टोल प्लाजा और बस बे बनाये जायेंगे।