रायगढ़ जिले की स्वागत सभाओं में मुख्यमंत्री का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
रायपुर-प्रदेश व्यापी विकास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज दोपहर रायगढ़ जिले के घरघोड़ा, गेरवानी और बंजारी नगर में स्वागत सभाओं को सम्बोधित किया। इन सभाओं में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया। विभिन्न नर्तक दलों ने विकास यात्रा के स्वागत में आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। मुख्यमंत्री ने गेरवानी और बंजारी नगर में विकास रथ से ग्रामीणों का अभिवादन करते हुए कहा कि यह विकास यात्रा जनता जनार्दन के आशीर्वाद प्राप्त करने की यात्रा है। मैं किसानों को 1700 करोड़ का धान बोनस, तेन्दूपत्ता संग्राहकों को 700 करोड़ रूपए का बोनस देने विकास यात्रा पर निकला हूं। मेरे लिए यह यात्रा तीर्थ यात्रा के समान है। उन्होंने आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सहज बिजली-हर घर योजना सहित शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से इनका अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। इस अवसर पर केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री विष्णुदेव साय और विधायक श्रीमती सुनीति राठिया भी उपस्थित थी। इसके पहले विकास यात्रा के बंजारी मंदिर पहुंचने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया। डॉ. सिंह ने बंजारी मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा।