हमर छत्तीसगढ़ योजना : हमारा स्टेडियम देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम, जानकर गर्व से भर उठी महिलाएं
अध्ययन भ्रमण पर आईं महिला स्वसहायता समूहों की पदाधिकारियों ने देखा जंगल सफारी, मंत्रालय, मुक्तांगन एवं क्रिकेट स्टेडियम
रायपुर. हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत अध्ययन प्रवास पर आईं स्वसहायता समूह की महिलाओं ने आज यहां नया रायपुर में जंगल सफारी, मंत्रालय, पुरखौती मुक्तांगन एवं शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का भ्रमण किया। नया रायपुर में भव्य क्रिकेट स्टेडियम को देखकर वे रोमांचित हुईं। जिस स्टेडियम को अब तक वे तस्वीरों और टेलीविजन में देखते आए थे उसे देखना उनके लिए अनूठा अनुभव था। महिलाएं यह जानकर आश्चर्य और गर्व
से भर उठीं कि हमारा स्टेडियम बैठक क्षमता के लिहाज से देश का दूसरा सबसे बड़ा स्टेडियम है।हमर छत्तीसगढ़ योजना में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के अंतर्गत गठित महिला स्वसहायता समूहों के ग्राम संगठन एवं संकुल संगठन की 474 पदाधिकारी अध्ययन भ्रमण पर रायपुर आई हुईं हैं। इनमें कोंडागांव जिले की 133, सरगुजा की 132, रायपुर की 77, बस्तर की 71 एवं धमतरी जिले की 61 महिलाएं शामिल हैं। दो दिवसीय अध्ययन प्रवास का आज पहला दिन था।स्वसहायता समूह की महिलाओं ने योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा स्थित होटल प्रबंधन संस्थान में समूह चर्चा एवं प्रशिक्षण में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्हें महिलाओं से जुड़े विभिन्न कानूनों और साक्षर भारत कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई। महिलाओं ने देर शाम पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो का आनंद लिया।