October 24, 2024

चिरमिरी ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी 27 वीं पुण्यतिथि पर दी भावभीनी श्रद्धांजलि

0


चिरमिरी- ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरिमिरी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी जी के 27 वी पुण्यतिथि को वेस्ट चिरिमिरी की पोड़ी कॉलरी में मनाया गया । उक्त कार्यक्रम को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप जी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक ,युवा इंटक ,राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ,महिला कांग्रेस एवम कांग्रेस के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। सर्वप्रथम राजीव जी के छाया चित्र पर पुष्प हार एवं दीप प्रज्वलित किया गया । सभा को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामावतार अलगमकर द्वारा राजीव जी के साथ बिताए गए अपनी स्मरण एवं उनके योगदान के बारे में बताया गया तत्पश्चात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुभाष कश्यप द्वारा अपने उद्बोधन में राजीव जी के द्वारा भारत में किए गए योगदान जिनमें सूचना क्रांति को सर्वाधिक महत्वपूर्ण बताते हुए उन्हें अपना आदर्श नेता मानते हुए कहा कि उन्होंने 18 वर्ष की आयु में भारतीय नागरिकों को मताधिकार का हक़ दिलाया ,नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर डमरू रेड्डी ने राजीव जी के सपनों को पूरा करने के लिए कांग्रेसियों में एकता लाने और पूरी उर्जा के साथ कार्य करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में वक्ता के रूप में शंकर राव ,अनिमेष सिंह , मंजीत सिंह , बलदेव दास , मुक्तेश्वर कुशवाहा ,ओमप्रकाश प्रीतम ,शोएब अख्तर , वाचस्पति दुबे ,नसीम अख्तर, विनय रंजन विश्वास एवं मोतीलाल दास ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेस के संदीप सोनवानी, प्रदीप प्रधान,पीर मोहम्मद ,राहुल भाई पटेल, ऋषिकेश गुप्ता, चंद्रभान बर्मन ,लियाकत अली, अशोक पटेल ,राहुल कश्यप ,निखिल यादव ,हबीब खान ,ऋषी गुप्ता ,मुख्तार महतो, मोहम्मद हारुन ,लल्लन पांडेय, सरवर अली ,मोहम्मद एहसान , सीमांचल , राजू सिंह,लोभन दास, पिंटू कश्यप,सत्यम कुमार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन एवं आम जन सम्मिलित हुए ।कार्यक्रम का संचालन शकील अहमद ने एवं आभार प्रदर्शन सुरेश चौधरी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *