रायपुर- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कोरबा जिले के तहसील मुख्यालय कटघोरा की विशाल आमसभा में 141 करोड़ 53 लाख रूपये के 118 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। उन्होंने इनमें से 26 करोड़ चार लाख 61 हजार रूपये के 36 कार्यो का लोकार्पण एवं 115 करोड़ 48 लाख 99 हजार रूपये के 82 कार्यों का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का शिलान्यास किया, उनमें ढाई करोड़ की लागत से निर्मित देवगांव-फुलझर मार्ग पर पुल, दो करोड़ 41 लाख रूपये की लागत से जवाली-सिंघाली मार्ग पर निर्मित पुल, चार करोड़ 28 लाख रूपये की लागत से निर्मित मुनगाडीह एनीकट, चार करोड़ 41 लाख की लागत से निर्मित गिद्धमुड़ी से कोटखर्री सड़क मार्ग, एक करोड़ 62 लाख की लागत से निर्मित कन्या आश्रम लैंगा भवन, एक करोड़ 53 लाख की लागत से निर्मित सरगुजा पहुंच मार्ग छिंदिया चौक से ग्राम मुगुम अमका मार्ग में सीसी रोड, एक करोड़ की लागत से विभिन्न ग्रामों में सोलर ड्यूल पंप पंपिंग मिनी जल प्रदाय योजना शामिल है।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्यों का शिलान्यास किया गया उनमें 19 करोड़ 98 लाख की लागत से कोरबी से घोसरा तक 30.50 किलोमीटर सड़क निर्माण, दो करोड़ 32 लाख की लागत से बोईदा में 33/11 केव्ही उपकेंद्र, सात करोड़ 21 लाख रूपये की लागत से कटघोरा-जवाली-चाकाबुड़ा-दीपका मार्ग में खोलार नाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, पांच करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से नेवसा-जोरहाडबरी मार्ग में लीलागन नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, एक करोड़ 33 लाख की लागत से लिटियाखर जलाशय योजना का माडिफिकेशन, गहरीकरण एवं नहर का सीमंट कांक्रीट, लाईनिंग कार्य, चार करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से कटघोरा-जवाली-चाकाबुड़ा-दीपका मार्ग में सलिहानाला पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, चार करोड़ 29 लाख रूपये की लागत से बोईदा से कसियाडीह मार्ग का मजबूतीकरण कार्य, तीन करोड़ 24 लाख की लागत से पाली से उतरदा मार्ग में पांच किलोमीटर लंबी सड़क निर्माण, तीन करोड़ 26 लाख रूपये की लागत से ग्राम कुम्हारीसानी के समीप धोबननाला पर कुम्हारीसानी एनीकट निर्माण, आठ करोड़ 75 लाख रूपये की लागत से ग्राम सरिसमार जलाशय योजना के शीर्ष कार्य, दो करोड़ 70 लाख रूपये की लागत से पोंड़ीउपरोड़ा से लेपरा तक 2.70 किलोमीटर सड़क निर्माण, चार करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से ढुकुपथरा-पर्रापखना मार्ग में गाजर नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण, 3 करोड़ 83 लाख रूपये की लागत से मेरई-कर्राडांड मार्ग पर तान नदी पर उच्चस्तरीय पुल शामिल है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के दौरान लगभग 12 हजार हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत महाजाल, तालाब का पट्टा सहित वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना, मिनी माता स्वावलंबन योजना, आदिवासी स्व रोजगार योजना, अंत्योदय स्वरोजगार योजना के तहत अनुदान राशि एवं चेक का वितरण, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना अंतर्गत नियोजन एवं कौशल प्रमाण पत्र, मुख्यमंत्री सायकल सहायता योजना अंतर्गत सायकल, मुख्यमंत्री औजार सहायता योजना अंतर्गत औजार, मुख्यमंत्री सिलाई मशीन सहायता योजना अंतर्गत सिलाई मशीन एवं आबादी पट्टा तथा वन अधिकार पट्टा का वितरण भी किया।