मुख्यमंत्री ने किसानों के डेयरी प्रोजेक्ट का किया नामकरण: प्रतीक चिन्ह का विमोचन
रायपुर-मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज विकास यात्रा के दौरान सूरजपुर जिले के ग्राम उंचडीह की आम सभा में दूध उत्पादक किसानों की सहकारी समिति द्वारा ग्राम सिलफिली में स्थापित डेयरी प्रोजेक्ट का नामकरण ’पिलखा-क्षीर’ करते हुए प्रोजेक्ट के प्रतीक चिन्ह का विमोचन किया। इस प्रोजेक्ट के तहत इलाके में प्रतिदिन लगभग दो हजार किसानों से 30 रूपए प्रति लीटर की दर से दूध का संकलन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने प्रोजेक्ट की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर गृृह, जेल और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा, श्रम, खेल और युवा कल्याण मंत्री श्री भईयालाल राजवाड़े, लोक सभा सांसद श्री कमलभान सिंह, राज्य सभा सांसद श्री रामविचार नेताम और छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी विपणन संघ (मार्कफेड) के अध्यक्ष श्री राधाकृृष्ण गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी और अनेक वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा- सिर्फ सड़क, पुल-पुलिया और भवन आदि का निर्माण करवा देना ही विकास नही है, बल्कि गरीबों को भोजन का अधिकार दिलाकर सस्ता अनाज उपलब्ध कराना, उनके घरों तक बिजली पहुंचाना भी विकास है। गृह मंत्री श्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि प्रदेश के लोग पहले सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर जैसे इलाके को आवागमन की सुविधाओं के अभाव के कारण’काला पानी’ कहते थे, लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृृत्व में विगत 14 वर्ष में इस क्षेत्र में व्यापक रूप से सड़कों और पुल-पुलियों का निर्माण हुआ। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत गांवों के बीच बारहमासी पक्की सड़कों का नेटवर्क बना। इससे अब इलाके की तस्वीर बदल गयी है। लोक सभा सांसद श्री कमलभान सिंह ने भी लोगो को सम्बोधित किया।