सरस्वती स्कूल का उत्कृष्ट रहा परिणाम, कल्पना और कामेश रहे अव्वल.
भानु प्रताप साहू- 9425891644
*कसडोल*। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कसडोल के हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा है।हाईस्कूल परीक्षा में कुल 92 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए जिसमे 48 प्रथम श्रेणीतथा 30 द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।कु, कल्पना यादव 93.16% के साथ नगर में प्रथम स्थान प्राप्त की।द्वितीय स्थान पर कामेश साहू 91%,अंजुलता कैवर्त 89%,हिमांशु घृतलहरे 86.16%,काव्यांजलि 86%,हर्षकुमार डड़सेना 85%,कु, रश्मि साहू
85.5%,प्रीति कैवर्त 84.16% अंक प्राप्त किये। इसीप्रकार हायर सेकेंडरी परीक्षा में 83 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 39 प्रथम श्रेणी,31 द्वितीय श्रेणीतथा 1 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए।जिसमें पंकज कैवर्त 86.6% अंक के साथ प्रथम स्थान,नावेंद्रकुमार 84% द्वितीय,सोनल श्रीवास 81.8% तृतीय, डिकेश्वरी पैकरा 80.8%,चेतना साहू 80.2% अंक प्राप्त किये। विद्यालय के उत्कृष्ठ परीक्षाफल पर विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष देवेंद्र साहू,व्यवस्थापक एस.के.मिश्रा, कोषाध्यक्ष लख्मीचंद दुबे,हरिराम साहू,संरक्षक लखनलाल तिवारी, मुकेश मिश्रा, भोजपाल वर्मा ,इन्दिरादेवी कर्ष,कुमुदिनी कश्यप,प्राचार्य जयलाल मिश्रा, प्रधानाचार्य करुणा मिश्रा, विशिष्ठ आचार्य शिवप्रसाद कैवर्त सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों की उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।