गिरवी हुई संवैधानिक संस्थायें कर्नाटक मामले मे कांग्रेस ने दिया धरना, सौपा ज्ञापन
उमरिया- (तपस गुप्ता) कर्नाटक मामले को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल गांधी चौक में धरना-प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला प्रशासन के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार अभिषेक पांडे को सौंपा गया। इस मौके पर आमसभा को संबोधित करते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद से देश की संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर अपने हिसाब से निर्णय कराए जा रहे हैं।कर्नाटक में संवैधानिक पद पर बैठे हुए राज्यपाल ने जिस तरीके से बहुमत न होने के बावजूद येदुरप्पा को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला कर बहुमत सिद्ध करने के लिये15 दिनों का समय दिया, उससे यह साफ हो गया है कि भाजपा सत्ता पाने के लिए कितना नीचे तक जा सकती है। मिजोरम, मणिपुर और गोवा के बाद कर्नाटक के राज्यपाल ने अमित शाह के इशारे पर अपनी गरिमा के विपरीत भाजपा कार्यकर्ता जैसा व्यवहार किया है, जो कि अनैतिक और लोकतंत्र का मखौल उड़ाने जैसा है। जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार नकेवल न्यायपालिका, चुनाव आयोग और रिजर्व बैंक बल्कि राष्ट्रपति तथा राज्यपाल जैसे पदों और संस्थाओं को अपने अधीन रखने का कुचक्र रच रही है जो कि देश के लिए अत्यंत खतरनाक है। उन्होंने राष्ट्रपति महोदय से देश के संविधान को बचाने के लिए अपने अधिकारों का इस्तेमाल करने के सांथ ही प्रधानमंत्री और राज्यपालों को राजधर्म का पालन करने का निर्देश देने तथा कर्नाटक में बहुमत वाले दलों को सरकार बनाने का मौका देने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया है। कार्यक्रम को मनोहर मरावी, विजय कोल, अमित गुप्ता, संतोष सिंह, धीरेंद्र सिंह, नारायण सिंह, अमृतलाल यादव और नारायण सिंह ने संबोधित किया। सभा का संचालन जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक गौंटिया द्वारा किया गया।
ये रहे उपस्थित
कार्यक्रम में मयंक प्रताप सिंह, पीसीसी सदस्य राहुलदेव सिंह, श्रीमती सावित्री सिंह, ओमप्रकाश सोनी, संतोष सिंह, विजय सिंह, राजन सिंह, शहाबुद्दीन मस्ताना, नीरज सिंह, निरंजन प्रताप सिंह, शिशुपाल यादव, राजीव सिंह बघेल, नानकराम राजपूत, प्रहलाद यादव, माधव हेमनानी, ताराचंद राजपूत, संदीप यादव, दयाराम राय, रामलखन यादव, रामरतन प्रजापति, समनू कुशवाहा, राजमणि दाहिया, संतोष शर्मा, मोहन साहू, बहोरी साहू, तीरथ सेन, शिवशंकर सिंह, खेमचंद्र राय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।