November 23, 2024

बिहारः स्कूली वैन पर गिरा हाई वोल्टेज तार, 2 बच्चों की मौत

0

पटना : बिहार के सारण जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई.

बनियापुर थाने के सहजीतपुर स्थित प्राइड मिशन स्कूल के बच्चे छुट्टी के बाद अपने घर लौट रहे थे तभी बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर उनकी स्‍कूल वैन पर गिर गया.

इस घटना में दो बच्‍चों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 11 बच्‍चे बुरी तरह से झुलस गए. इनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

बिजली का तार गिरते ही पूरी गाड़ी में करंट फैल गया. दो बच्‍चों की मौके पर ही मौत हो गई. करीब 11 बच्‍चे बुरी तरह झुलस गए हैं. सभी घायलों को स्‍थानीय लोगों की मदद से अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस घटना के बाद मृतकों के घर चीख-पुकार मची हुई है. मां अपने बच्‍चे का घर लौटने का इंतजार कर रही थी, लेकिन विद्युत विभाग की लापरवाही से शव घर पहुंचा.

घटना की सूचना पाकर एसडीओ मौके पर पहुंच चुके हैं. स्कूली वैन का ड्राइवर राजेश्वर गिरी भी घायल हो गया. वह करीब 40 फीसदी झुलस गया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने कहा कि तार पहले से ही गिरा हुआ था. चालक ने देखा नहीं. घटना बंगाली पट्टी के पास की है.

स्कूल के कर्मचारी फरार
दो मृतक बच्चों में से एक की पहचान हुई है. यह बच्चा 6 वर्षीय रोशन कुमार बनियापुर थाना क्षेत्र के छितौनी गांव निवासी जय किशोर सिंह का पुत्र बताया जाता है.

वहीं, एक अन्‍य मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद विद्यालय के सभी कर्मी फरार हैं. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

(साभार : आज तक)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *