December 5, 2025

सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने किया आमसभा स्थल का मुआयना       

0
v14


महासमुंद, प्रदेश के सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री दयाल दास बघेल आज यहां एक दिवसीय प्रवास के दौरान सरायपाली पहुंचे। उन्होंने आगामी 26 मई को विकास यात्रा के दौरान सरायपाली में मंडी प्रागंण में आयोजित होने वाले आमसभा के स्थल का जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। उन्होंने इस दौरान अधिकारियों को विकास यात्रा को सफल बनाने के लिए जरूरी तैयारी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इससे पहले उन्होंने जनप्रतिनिधियों की बैठक भी ली। इस अवसर पर बसना विधायक श्रीमती रूपकुमारी चैधरी, सरायपाली विधायक श्री रामलाल चैहान, खल्लारी विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर पांडे, के्रडा के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनिता पटेल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *