November 23, 2024

मुख्यमंत्री की आम सभा की तैयारी हेतु आम पेड़ के छांव में गृहमंत्री ने ली बैठक

0


सूरजपुर,गृह जेल एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्री रामसेवक पैकरा की अध्यक्षता में तथा श्रम युवा कल्याण एवं खेल व प्रभारी मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े की उपस्थिति में ग्राम उंचडीह जिला सूरजपुर में 20 मई को विकास यात्रा के तहत् आमसभा की तैयारी के सम्बन्ध में आम पेड़ के छांव में बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में गृहमंत्री ने बताया कि विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं के आधार पर कार्यो की समीक्षा की गई। सूरजपुर जिले मंे प्रथम चरण की विकास यात्रा 20 मई से प्रारंभ होगी। सूरजपुर जिले में मुख्यमंत्री डॉ0 रमन सिंह की 20 मई आम सभा है। आम सभा के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरण के साथ-साथ विभिन्न विभागांे द्वारा निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जायेगा श्रम युवा कल्याण एवं खेल तथा प्रभारी मंत्री श्री भैयालाल राजवाड़े ने मुख्य मंत्री विकास यात्रा आम सभा 20 मई 2018 की तैयारी के सम्बन्ध में बताया कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को मिलना चाहिये साथ ही आम सभा की जानकारी गॉव-गॉव में मुनादि कराकर दी जाये, जिससे हितग्राही शासन की योजना का लाभ से वंचित न रहे। आम सभा में सड़क, विद्युत, पेयजल, बैठक व्यवस्था दुरूस्थ करने के निर्देश दिये।  बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संजीव कुमार झा ने मुख्यमंत्री विकास यात्रा के सम्बन्ध में बताया कि विभिन्न विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभाग की जानकारी दुरूस्थ रखें। हितग्राही मूलक योजना से अधिकतम हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा है। मुख्यमंत्री की आम सभा 20 मई को होगी, सभी विभागों के द्वारा विकासात्म्क प्रदर्शनी लगाया जायेगा। विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्य भी किया जायेगा। इसकी तैयारी करने के निर्देश दिये हंै।बैठक में व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक श्री बाबूलाल अग्रवाल, पूर्व प्रेमनगर विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, पूर्व भटगांव विधायक श्रीमती रजनी रविशंकर त्रिपाठी, पूर्व पाठ्य निगम के अध्यक्ष श्री भीमसेन अग्रवाल, जिला पंचायत सदस्य श्री विजय प्रताप सिंह, श्री विजय राजवाडे़, श्री रामकृपाल साहू, श्री रितेश गुप्ता, श्री शशि गर्ग, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा सिंह, एसडीएम सूरजपुर श्री बिजेन्द्र पाटले, नगर पुलिस अधीक्षक श्री डी0के0 सिंह, जनपद पंचायत सूरजपुर के सीईओ श्री वेदप्रकाश पाण्डेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *