पाटन विधानसभा की जमीन प्रदेश सरकार किसानों को वापस करे: सुब्रत डे
रायपुर/ जिला न्यायालय दुर्ग द्वारा विधानसभा के कुरूदडीह की जमीन से श्री भूपेश बघेल के परिवार के कब्जे का दावा खारिज किये जाने पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने इसे न्याय की जीत कहते हुये कहा है कि सत्य परेशान हो सकता है पर पराजित नही हो सकता है। साथ ही राज्य शासन से मांग की है कि तत्काल 50 एकड़ जमीन को 32 किसानों को वापस की जाये। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि यह दुर्भाग्य जनक है कि इन गरीब, भूमिहीन आदिवासी किसानों की जमीन का एक जमींदार परिवार ने बलात.कब्जा कर बेदखल कर दिया और ये आदिवासी परिवार 38 वर्षो से लगातार न्याय की बाट जो रहा था। ये गरीब आदिवासी परिवारों को अपनी अजीविका चलाने के लिये किसान से मजदूर बनना पड़ा। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि इन गरीब आदिवासियों की लड़ाई विगत 2 वर्षो से जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने लड़ी। प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री विधान मिश्रा से लगातार प्रयास के कारण आज इन परिवारों को पुनः न्याय की आस बंधी है । जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे.) के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह से मांग की है कि तत्काल इन गरीब आदिवासियों को इनकी जमीन वापस किया जाये।