पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में 72.05 प्रतिशत वोटिंग, हिंसक झड़प में 12 की मौत, 40 घायल
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान बड़े पैमाने पर हिंसा हुई है। वोटिंग के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामों के प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद कई इलाकों में जमकर खूनी संघर्ष हुआ।
चुनावी हिंसा में 12 लोगों के मौत की खबर है। वहीं सूबे के डीजीपी ने बताया कि 3 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। गृह मंत्रालय ने हिंसाओं के संबंध में पश्चिम बंगाल सरकार से रिपोर्ट मांगी है।
वहीं शाम पांच बजे तक 72.05 प्रतिशत मतदान हुआ है। पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा को लेकर सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि ये कुछ नहीं है लेकिन लोकतंत्र का पूरा विनाश हो गयाहै। इलेक्शन कमीशन ने राजनीति प्रतिनिधियों को समय नहीं दिया। हम इसके खिलाफ प्रदर्शन करेंगे।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि चुनाव में हिंसा निंदनीय है। लोकतंत्र में इसकी कोई जगह नहीं है। चुनाव आयोग 48 घंटे में जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करे। फिर चाहे कोई भी हो।