आएगा मप्र बोर्ड का रिजल्ट, मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र होंगे सम्मानित
भोपाल: मध्यप्रदेश के बोर्ड के एग्जाम के बाद रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है. 14 मई को बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम को घोषित किया जाएगा. इस बार मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट हायर सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी के रिजलट को एक ही दिन आउॅट कर रहा है. सीबीएसई के रिजल्ट से पहले आ जाएगा. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीएम हाउस से बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम को घोषित करेंगे. मेरिट में आने वाले छात्रों को सम्मानित किया जाएगा.
मध्यप्रदेश बोर्ड रिजल्ट इस बार सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट से पहले जारी किया जा रहा है. 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं. ये दूसरी बार होगा जब दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट को एक साथ जारी किया जा रहा है. 14 मई को सुबह 10 बजे रिजलट आ जाएगा. छात्र अपना रिजल्ट मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in या mpbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.