चंद्रभान सिंह को कब मिलेगा इंसाफ ,तपती धूप में परिवार के साथ अनिश्चित कालीन हड़ताल पर
धनपुरी ,एस ई सी एल से सेवानिवृत कर्मचारी को आज अपनी ही जमीन के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ेगी इस की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी 70 वर्षीय चंदू चाचा के नाम से मशहूर ठाकुर चंद्रभान सिंह आज अपने ही रिस्तेदारो द्वारा वार्ड क्रमांक 17 स्थित भूमि के लिए शासन से मदद की गुहार लगा लगा कर थक चुके चंद्रभान सिंह को जब किसि भी प्रकार की मदद नहीं मिली तो अपनी मांगो को लेकर पुरे परिवार के साथ आजाद चौक पर अनिश्चित कालीन
हड़ताल पर है ,इस गर्मी में जहाँ लोग अपने घर से निकलने में कतरा रहे वही एक परिवार इस तपती दोपहर में इंसाफ की आस में बैठा है ,नगर के सभी प्र्तिस्थठित जानो ने चंद्रभान को इंसाफ मिले सके इस लिए आज़ाद चौक स्थित पंडाल पर पहुच कर चंद्रभान के साथ खड़े नज़र आये वही ठाकुर चंद्रभान का कहना है है कि उसने अपनी मांग को लेकर प्रशासन के आगे खूब गुहार लगा ली है जब सुनवाई नहीं हुई तो क्या करता इसलिए अनशन पर बैठ गया।वही
जानकारों की माने तो चंद्रभान सिंह का सारा जीवन इसी नगर में गुजरा है और चंद्रभान सिंह की लड़ाई में धनपुरी की पूरी जनता उनके साथ है प्रसाशन को सभी पहलुओ पर गौर करते हुए चंद्र्भार के परिवार के साथ इंसाफ करना चाहिए