चौपाल लगा सुनी समस्या जनता के बीच विधायक श्याम बिहारी
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी। सांसद आदर्श ग्राम व खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम धनपुर में क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं का निराकरण किया।
गत दिवस क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने लोक सुराज अभियान के अंतर्गत खड़गवां जनपद पंचायत क्षेत्र के दूरस्थ ग्राम व सांसद आदर्श ग्राम धनपुर के बैगा मोहल्ले में चौपाल लगाकर स्थानीय ग्रामीणों के बीच उपस्थित हुये। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हे पानी की समस्या से काफी गंभीर रूप से परेशान होना पड़ रहा है। जिसके लिए हैंडपंप उत्खनन का कार्य कराया जाने की मांग रखी। जिसके उपरांत विधायक श्री जायसवाल ने तत्काल पीएचई विभाग से संपर्क कर 5 लाख रूपए लागत से सौर उर्जा से संचालित हैंडपंप ओव्हर हेड टेंक सहित एक सप्ताह के भीतर स्थापित किए जाने के निर्देश दिए। साथ ही बिजली की समस्या को देखते हुए मुख्य लाईन से बस्ती के बीच तक बिजली खंभे लगाये जाने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को सर्वे कार्य कराये जाने के लिए कहा है। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि एक बैगा महिला जो कि गंभीर रूप से पीड़ित है जो कि आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण अपना ईलाज नहीं करा पा रही है। इस समस्या को सुनने के पश्चात जनपद पंचायत खड़गवां के सीओ को फोन कर महिला को बैगा प्रकोष्ट से ईलाज हेतु सहायता राशि प्रदान करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही कई लोगों के आधार कार्ड, बैंक खाते व राशन कार्ड कटने की समस्या का निराकरण करने के लिए सरपंच शिव कुमार को कहा कि कैंप लगाकर सभी के छोटी समस्याआंे का समाधान एक सप्ताह के भीतर सुनिश्चित करने कहा है। इस दौरान विजय, राम प्रताप, सागर सिंह, बिरजू बैगा, सीताराम, श्रीलाल बैगा, अशोक, अनिल, शिवचंद सहित काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिला पुरूष उपस्थित रहे।