23 बालिकाओ को मिली सायकल विधायक श्याम बिहारी ने बालिकाओ का किया सम्मान
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोदरीपारा चिरमिरी में 23 छात्राओं को सरस्वती सायकल योजना के तहत क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने निःशुल्क सायकल वितरण किया गया।
सायकल वितरण के इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल ने उपस्थित छात्राओं, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष 2000 के पहले हमारे कोरिया जिला में विद्यालयों की संख्या बहुत कम थी। मध्यप्रदेश राज्य का दूरस्थ अचल होने के कारण यहां बच्चीयों को पढ़ने लिखने का अवसर नहीं के बराबर उपलब्ध था। परंतु मध्यप्रदेश से अलग होने के पश्चात छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी एवं डॉ रमन सिंह के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी पहली प्राथमिकता शिक्षा को बढ़ावा देना था। साथ ही मुख्यमंत्री ने कन्या शिक्षा को विशेष ध्यान देने का कार्य किया। सभी दूरस्थ क्षेत्रों में प्रत्येक 3 किमी में मिडिल स्कूल व प्रायमरी स्कूल और हर 5 किमी में हाई स्कूल खोलने का सराहनीय कार्य किया। साथ ही बेटियों को स्कूल तक पहुंच आसानी से हो अतः उन्होने निःशुल्क सायकिल प्रदान करने का कार्य किया। शिक्षा के प्रति उदारता का उदाहरण है कि आज निः शुल्क गणवेश, किताबे, मध्यान्ह भोजन, टेबलेट, लैपटाप व छात्रवृत्ति प्रदान कर हर वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। आज आप सभी 23 बालिकओं को बधाई देता हूं कि आपको आज इस योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्रीय विधायक श्री जायसवाल का कार्य काफी सराहनी है इस विद्यालय का जो भवन है वह काफी जर्जर हो चुका था पहली बार जब विधायक ने यहा का दौरा किया और शिक्षकों ने नये भवन निर्माण की मांग रखी तो तुरंत ही विधायक श्री जायसवाल ने शिक्षा मंत्री से संपर्क कर यहां 1 करोड रूप की राशि से नये भवन की सौगात प्रदान करायी। आज नये भवन का कार्य तेजी से चल रहा है आगामी सत्र तक बालिकाओं को नये भवन की सुविधा मिलने लगेगी। इस कार्य के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाये कम होगी। उनका स्वभाव ही क्षेत्र के हर नागरिक को बीच उपस्थित होकर उनकी हर समस्या का कैसे निराकरण हो उसके लिए निरंतर कार्य करते है। इसका उदाहरण है कि जब प्रदेश में संलग्नीकरण का कार्य हो रहा था तो इस विद्यालय को संलग्नीकरण बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के साथ हो गया था। जिसके बाद अभिभावकों व बच्चीयों को काफी चिंता होने लगी थी। जिसके बाद सभी ने विधायक श्री जायसवाल से संपर्क किया तो उन्होने इस संलग्नीकरण को समाप्त कराये जाने का कार्य किया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता राकेश सूर्या, भाजपा मंडल अध्यक्ष द्वारिका जायसवाल, मंडल महामंत्री नरेन्द्र साहू, राजेश सिंह, सुश्री अर्चना राय, राकेश महौत, प्राचार्य बी सिंह, प्रभारी प्राचार्य भरत जायसवाल सहित काफी संख्या में विद्यालय की छात्राएं व अभिभावकगण उपस्थित रहे।