शराबियों की जमघट दूर ,माता रानी का दरबार सजा
जोगी एक्सप्रेस
उतई —बस स्टैंड राज्य मार्ग से लगी शराब दुकानों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश से निर्धारित500 मीटर से दूर कर दिया गया है जिसके चलते अब बस स्टैंड का माहौल शांत सा नजर आने लगा है ।शराबियों की जमघट के चलते गर्मी बारिश ठण्ड पुरे साल दिन भर यहां का माहौल मेला सा रहता था ।दो दिन में ही यहाँ शांति का माहौल बना है ।शराब दुकानों के हटते ही पुरानी देशी शराब दुकान से लगे 5 मन्दिर की सुध लेने वाला भी 2 दिन से कोई नजर नही आया जहाँ शराब दुकान वाले सुबह शाम दिया जलाते थे वो भगवान का द्वार भी शराब भट्ठी हटने से सूना सा हो गया । 5 मन्दिरों में शिव जी हनुमान जी कालिका माता राम दरबार संहित माँ दुर्गा जी का मन्दिर है ।भठ्ठी बन्द हो गई किन्तु ठेकेदार ने माँ के मन्दिर में ज्योति कलश स्थापित कर पण्डा के माध्यम से सेवा जारी है ।आज मिल पारा उतई की महिला कमांडो बहनों ने इसकी सुध ली व् 5 मन्दिर की सफाई के साथ साथ पूरा आँगन गौ माता के गोबर से लीपकर शुद्ध किया ।ये महिलाएं यहां रामायण पाठ संहित समय समय पर जन सहयोग से यहां धार्मिक अनुष्ठान करवाते रहने की तैयारी कर रही है ताकि अब तक शराब दुकान के चलते शराबियों की जमघट का यह स्थल अब 5 मन्दिर के चलते एक धार्मिक स्थल के नाम से पहचाना जाय तथा यहाँ धर्म के प्रति आस्था रखने वालों की जमघट हो सके ।इस हेतु प्रथम प्रयास में आज नगर के समाज सेवी व् जनता कांग्रेस जोगी के दुर्ग जिला प्रवक्ता सतीश पारख की उपस्थिति में गौरी देवांगन, कुमारी साहू, दशरी यादव, नैना यादव ,भुनेश्वरी कोसरे ,टेशु सूर्यवंशी ,जामिन यादव ,मीना साहू ,शकुन देवांगन ,तीरिथ साहू ,वंदना यादव, संध्या, कलेन्द्रि ,योगेश्वरी यादव ने अपनी सेवायें दी ।।।