चिरमिरी में खुला तो है मैखाना, पर रिन्दों को नहीं रही मयकदे की चाहत
चिरमिरी में शराब दुकानों के बंद होने से अफरातफरी का माहौल.लोगो में दिखी नारजगी.
*चिरमिरी की तीन दुकानों को स्थानांतित करने के अपने ही निर्णय पर प्रशासन में असमनजस की स्थिति.
* चिरमिरी में तीसरे दिन भी नहीं खुली शराब दुकाने.निगम को नहीं है नगर में शराब दुकानों के संचालन की जानकारी.
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी – नगर में शराब की बिक्री नहीं होने से स्थानीय शराब व्यपारियो में काफी रोष व्याप्त हो रहा है वही नगर की तीन दुकानों को मुख्य मार्ग व् स्कुल कालेज से हटा कर अन्य स्थल पर संचालित करने के अपने ही निर्णय पर जिला प्रशासन के हाथ पैर फूलते नज़र आ रहे है को मिल रहा है जबकि वर्तमान में सभी संचालित दुकानों को पुनः उसी स्थान पर संचालित होने की जानकारी मिल रही है । वही नगर निगम प्रशासन इन सभी बातो को दरकिनार करते हुए अपने क्षेत्र अधिकार से बाहर सभी शराब दुकानों के संचालन होने की बात कह रहा है । जबकि नगर निगम प्रशासन को उसकी अनदेखी के कारण शहर में संचालित शराब दुकानों से प्रतिवर्ष मिलने वाले लाखों रूपए के राजस्व के नुकसान को अपने क्षेत्र अधिकार से बाहर होने की बात कह कर खत्म कर दिया जा रहा । जानकारी अनुसार नगर निगम चिरमिरी जो जिले का सबसे बड़ा आबादी वाला क्षेत्र है जहां पर बीते वर्ष या लगभग कई वर्षो से टेंडर के माध्यम से अलग अलग ठेकेदारो द्वारा लगभग 16 से 17 देशी विदेशी शराब दुकानों का संचालन किया जाता है जिसके अंतर्गत शहर के डोमनहिल,बड़ी बाजार,हल्दीबाड़ी व् पोड़ी कालरी में संचालित चार दुकानों को बीते वर्ष स्थानीय लोगों की मांग व् शहर के घनी आबादी और स्कुल कॉलेज सहित क्षेत्रीय चिकित्सालय के मात्र 100 मीटर की दुरी होने में कारण स्थानांतरित करने की मांग पर वर्तमान विधायक श्याम बिहारी जयसवाल की अनुशंसा पर कलेक्टर कोरिया द्वारा संबंधित अधिकारियों को जांच कर आने वाले वर्ष उक्त स्थल से हटाने की बात कही गई थी बावजूद इसके राज्य सरकार द्वारा स्वयं शराब बेचने के निर्णय पर जिला प्रशासन द्वारा इन चारों संचालित दुकानों को हटाने में नाकाम दिखाई दे रहे है जबकि दो माह पूर्व जिला प्रशासन द्वारा चार सदस्यीय टीम का गठन कर शहर की सभी संचालित दुकानों की जांच कर जिला प्रशासन को सौपी जा चुकी है वही अपने ही आदेश को दर किनार करते हुए जिला प्रशासन व् आबकारी विभाग द्वारा पुनः उन्ही दुकानों में शराब बेचने का कार्य कर रही है जिससे स्थानीय रहवासियो में खासा रोष व्याप्त हो रहा है शहर के डोमनहिल क्षेत्र में संचालित शराब दुकान मुख्य मार्ग सहित मुख्य बाजार व् शहर उप स्वास्थ्य केंद्र से महज 50 मीटर की दुरी पर स्थित है जिससे स्थानीय लोगो सहित उपस्वास्थ्य केंद्र में आने वाले मरीजो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही शहर के गोद्रीपारा क्षेत्र में संचालित शराब दुकान शहर में एसईसीएल की क्षेत्रीय चिकित्सालय के बगल में संचालित की जा रही है जिसमे लिए बीते वर्ष स्थानीय एसईसीएल एजेंसी द्वारा जिला प्रशासन को कई बार लिखित शिकायत देकर हटाने की मांग की गई है । वही शहर के मुख्य क्षेत्र बड़ा बाजार में संचालित शराब दुकान शहर के ख्याति प्राप्त लाहड़ी महा विद्यालय के मात्र 100 मीटर की दुरी व कॉलेज जाने वाले मुख्य मार्ग पर संचालित की जा रही है जिससे कॉलेज जाने वाले छात्र छात्राओं को हमेशा ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है । शहर के हृदय स्थल हल्दीबाड़ी क्षेत्र में संचालित शराब दुकान को लेकर बीते वर्ष कई बार स्थानीय महिलाओं अगल बगल रहने वाले लोगो सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियो द्वारा कई बार चक्का जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जा चूका है लेकिन इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा अपने ही फरमान को तुगलिया बताते हुए इस वर्ष पुनः उक्त स्थल पर शराब बेचने का निर्देश जारी किया गया है जबकि शहर के पोड़ी क्षेत्र में संचालित शराब दुकान निगम कार्यालय व् नेशनल हाईवे से सटी हुई संचालित की जा रही है । और निगम प्रशासन अपने क्षेत्र अधिकार से बाहर होने की बात कह कर उसे मिलने वाले राजस्व की मर झेल रहा है ।।
इनका कहना है
स्थानीय लोगो की मांग पर जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया गया था जिसपर शहर के रहवासी क्षेत्रो में संचालित शराब दुकानों को आने वाले वर्ष में हटाने का प्रस्ताव बना कर राज्य सरकार को भेजा गया था और कलेक्टर कोरिया की अगुवाई में जांच कर हटाने की बात कही गई थी उस पर क्या कार्यवाई हुई है इसकी जानकारी लेने के बाद ही कुछ बता पाना संभव होगा ।।
श्याम बिहारी जयसवाल विधायक मनेंद्रगढ़ विधान् सभ
– शहर में कितनी शराब दुकान संचालित है इसकी जानकारी नहीं है ये संचालित शराब दुकाने हमारे क्षेत्र अधिकार से बाहर है इस मामले में निगम प्रशासन के पास कोई जानकारी नहीं है ।।
बी एल सुरक्षित आयुक्त नगर निगम चिरमिरी
– अभी तक की जानकारी अनुसार शहर में 14 देशी विदेशी शराब दुकानों का संचालन हो रहा है आदेश आने पर और भी दुकाने बढ़ सकती है स्टॉक की कमी के कारण दुकाने बंद है जल्द ही सभी दुकाने संचालित की जाएगी । रहवासी क्षेत्रो में संचालित दुकानों को हटाने के लिए उच्च अधिकारियों के निर्देश पर तीन सदस्यीय टीम बना कर जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट जिला अधिकारी को सौपी जा चुकी है आगे की कार्यवाई और अधिक जानकारी के लिए जिला अधिकारी से जानकारी पर बताना संभव होगा ।।
सोनल अग्रवाल आबकारी अधिकारी चिरमिरी नगर निगम
अंकुश गुप्ता
जोगी एक्सप्रेस चिरमिरी