* लाखो टन कोयले में लगी आग, एस.ई.सी.एल. की लापरवाही से सरकार को लगा करोडो रूपए का चूना
जोगी एक्सप्रेस
चिरमिरी . चिरमिरी ओपनकास्ट में विशाल कोयले के भंडार में भीषण आग लगी है जिसपर कोयला प्रबंधन मूक दर्शक के रूप में खड़ा है . एसईसीएल चिरिमिरी क्षेत्र के सबसे बड़ी मेगा कोयला परियोजना का भाग चिरमिरी ओपनकास्ट में कोयला उत्खनन के उपरान्त एक बड़े भाग में लाखों टन कोयला संग्रहित किया गया था . जिस भंडार से कोयला रेल्वे परिवहन व रोड से के माध्यम से देश के सुदूर क्षेत्रों में में डिस्पेच किया जाता है . किन्तु प्रबंधन की लापरवाही से राख में तब्दील होता जा रहा है . विदित हो कि पूर्व से ही उत्खनित कोयला को बड़े स्टॉक में रखा जाता है और चूँकि खुले में रखे हुये कोयला भण्डार में हमेशा से ही आग लगने की संभवना बनी रहती है जिससे बचने के लिये कोयला प्रबंधन कोयले के भण्डार खंड खंड में रखती है तथ्य संग्रहित कोयला भंडार की भी निर्धारित ऊंचाई पर रख कर लगातार पाइप के माध्यम से पानी डालकर आग नियंत्रित किया जाता रहा है किंतु क्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा सारे नियम कायदों को दरकिनार कर कोयले की विशाल और निर्धारित औसत ऊंचाई से ज्यादा पहाड़ नुमा भंडार बनाये साथ ही खंड खंड भंडारन के जगह एक ही स्थान पर बड़े कोयला स्टॉक बना दिया . जिसका यह परिणाम आया की लाखों टन कोयला में चौतरफा आग लग गई . और अब तमाम प्रयासों के बावजूद सारा भंडार राख में तब्दील हो रहा है . कोयले में लगी आग से समूचे बरतुंगा क्षेत्र और बड़ाबाजार क्षेत्र में धुंए का गुबार देखा जा सकता है . कोयले के भण्डार में लगी आग को बुझाने के लिए जहां ठेका मजदूरों को लगाया गया है वही बड़ी बड़ी मशीनों से अपनी जान जोखिम में डालकर एसईसीएल कर्मचारी रात दिन एक किये हुये है . जहां इतने बड़े कोयले के भण्डार का राख में तब्दील होने से राष्ट्र को करोड़ो की छति पहुँच रही थी प्रबंधन रोड सेल में ही अपने सारी एकाग्रता बनाई रखी थी . चिरमिरी क्षेत्र से ऐसे भी कोयला उत्खनन को लेकर उहापोह की स्थिति बनी हुई है सारी खदाने धीरे धीरे बंद के कगार पर जा पहुंची है कामगार रिटायर हो रहे रोजगार के साधन न के बराबर रह गये है वही केवल अपनी लापरवाही से प्रबंधन उसे और गर्त में झोंकने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहा है .
इनका कहना है….
– मार्च माह में अचानक तापमान में बढ़ोतरी के कारण स्टोर हुए कोयले में आग लग गई है जिसमे लगातार पानी का छिड़काव किया जा रहा है जल्द ही आग पर नियंत्रण कर लिया जाएगा ।।