November 22, 2024

अनाड़ियो के हाँथ नौनिहालों की जिंदगी .दो बूँदें नहीं आंख मूंदे चल रहा अभियान

0

शासन  के पल्स पोलियों अभियान में बच्चों के जीवन में खिलवाड़. बिना  प्रशिक्षण के ऐरे गैरे  पिला रहे  दवा.

* दो बूंद जिंदगी की कहावत को किया दरकिनार भाड़े के  लड़को के सहारे जिंदगी 

* चिरमिरी  के वार्ड क्रमांक 27 गोद्रीपारा आजाद नगर का मामला स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही. बीना जानकारी के पिलाते रहे दवा.मामले की जानकारी लेने पर बंद कर दिया बूथ.

जोगी एक्सप्रेस 

चिरमिरी राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत बीते रविवार  को राज्य सरकार के आदेश व् जिला प्रशासन की अनुशंसा पर शहर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने बूथ स्तर पर अपने कर्मचारियों मितानिनों एवं महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित आँगन बड़ियों में कार्यरत सहायिकाओं,कार्यकर्ताओं द्वारा अपने बूथ स्तर के माध्यम से शहर के पांच वर्ष से काम आयु के बच्चों को पोलियों ड्राफ् पिला कर इस लाईलाज बीमारी से दूर करने का अभियान निरंतर चलाया जाता है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 02 अप्रैल दिन रविवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम अनुसार शहर के सभी वार्डो में बूथ स्तर पर स्वास्थय विभाग द्वारा पोलियों ड्राफ् पिलाने का कार्य किया जा रहा था जिसमे शहर के गोद्रीपारा क्षेत्र में स्थित वार्ड क्रमांक 27 में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दो बूथ बना कर उस वार्ड की मितानिनों के माध्यम से पांच वर्ष के कम आयु के बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा था जिसमें एक बूथ पर स्वयं उस वार्ड की मितानिन तुलसा और अपनी सहयोगी मितानिन सील सिंह द्वारा उपस्थित हो कर अपने बूथ स्तर के बच्चों को दवा पिलाई जा रही थी जबकि उसी वार्ड दूसरे बूथ में वार्ड के राह चलते युवकों को बेठा कर बूथ स्तर के बच्चों को दवा पिलाने का कार्य किया जा रहा था । पत्रिका द्वारा अचानक मौके पर पहोच कर मामले की जानकारी लेने पर उपस्थित युवकों ने बताया की उनके वार्ड मितानिन तुलसा ने उन्हें इस कार्य को करने की बात कही है जो भी बच्चा आता है उसे दवा के दो बूंद पिला देना और हम लोगो को कोई जानकारी नहीं है समाज सेवा के कारण हम लोग इस कार्य को कर रहे है मामले में जब दूसरे बूथ पर बैठी मितानिन तुलसा से उन राह चलते युवको की जानकारी ली गई तो उसने इधर उधर की बात कहते हुए युवको को समाजिक कार्यकर्त्ता होने की जानकारी दी और कुछ भी कहने से बचती नजर आई और तत्काल उक्त बूथ को बंद कर दिया गया । बावजूद इस के राज्य शासन द्वारा संचालित पल्स पोलियों अभियान के अंतर्गत जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने कर्मचारियों के माध्यम से शहर सहित जिले में निवासरत पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों को पोलियों ड्राफ् की दो बूंद पिला कर इस लाईलाज बीमारी से मुक्त कर दो बूंद जिंदगी का नारा दिया गया है जिसके अंतर्गत इस अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने से एक दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों में सुपर वाईजर एनम,मितानिन,आंगनबाड़ीयों में कार्यरत कार्यकर्ताओं,सहायिकाओं द्वारा शहर के स्वास्थ्य केंद्रों में प्रशिक्षण देकर कार्य की जानकारी दी जाती है और इस बूथ पर कौन रहेगा उसकी जानकारी लिखित रूप में स्वास्थ्य केंद्रों में जमा कर उनको अपने बूथ स्तर पर पांच वर्ष तक से छोटे छोटे बच्चों को दो बूंद दवा पिलाने से पहले उन बच्चों के स्वस्थ की जानकारी के साथ दवा पिला कर कुछ समय तक उसी बूथ पर बेठा कर दवा के फायदे और नुकसान को देख कर जाने का निर्देश दिया जाता है अगर बच्चा बीमार है या भोजन नहीं किया है तो उसे दवा नहीं देने का सख्त निर्देश दिया जाता है । जिसके बावजूद शहर के स्वास्थ्य विभाग व् उनके कर्मचारियों द्वारा राह चलते युवकों के माध्यम से कार्य अंजाम दिया जाना इन छोटे छोटे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है जिससे कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घटित हो सकती है ।।

इनका कहना है 

यशवंत साहू सुपरवाईजर वार्ड क्रमांक 27 – मुझे इस बात की जानकारी नहीं दी गई थी पहले दूसरे महिलाओं का नाम दिया गया था  उसके बाद वार्ड के युवकों द्वारा कार्य को अंजाम दिया जाना गलत है इस कार्य से पहले सभी सम्बंधित कर्मचारियों प्रशिक्षण दिया जाता है विभाग से बाहर के लोगो द्वारा कार्य को अंजाम देना गलत है ।।
यशवंत साहू सुपरवाईजर वार्ड क्रमांक 27
डॉक्टर एस कुजूर बीएमओ स्वास्थ्य विभाग चिरमिरी खड़गवां – मुझे मामले की जानकारी नहीं अगर ऐसा किया गया है तो यह गलत है मामले की जानकारी कर अपने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी देते हुए संबंधित बूथ के सुपरवाईजर से स्पष्टीकरण लेकर करवाई की जाएगी ।।

  एस कुजूर बी.एम.ओ स्वास्थ्य विभाग चिरमिरी खड़गवां

 ए.बी.सिद्दीकी चिरमिरी

जिला प्रभारी जोगी एक्सप्रेस कोरिया छत्तीसगढ़ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *