गौरी और श्रुति बनी ब्लैक बेल्ट
बिरसिंहपुर पाली(तपस गुप्ता) राज्य स्तरीय ब्लैक बेल्ट ग्रेन मास्टर हन्सी बी एम नरसिम्हन इंडिया कराते चीफ द्वारा छिंदवाड़ा में 6 मई को परीक्षा आयोजित की गई । राज्य कराते प्रमुख एव रमसा आत्मरक्षा नोडल अधिकारी राजेन्द्र सिंह तोमर ने इस परीक्षा में अहम भूमिका रही। बताया गया हैं कि पाली नगर की गौरी अग्रवाल और श्रुति विश्वकर्मा को ब्लैक बेल्ट मास्टर डिग्री की उपाधि दी गई। गौरतलब है कि ये बालिकाये 8 वर्षो से कराते का प्रशिक्षण ले रही हैं जिन्हें जिला कराते सचिव व जिला कराते प्रशिक्षक प्रमोद विश्वकर्मा द्वारा प्रशिक्षित कर बालिकाओ को आत्मरक्षा की शैली मे आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं ताकि आज के जमाने मे बेटियाँ अपनी रक्षा स्वम कर सके। अभी तक जिले में 2 हजार से अधिक बालिकाओ को प्रशिक्षित किया जा चुका हैं और जिले में अब तक 19 बालिकाओ को ब्लैक बेल्ट मास्टर डिग्री से नवाजा गया हैं । उमरिया जिले के सभी बालिका छात्रावास व कन्या विद्यालय में कराते प्रशिक्षण संचालित हैं । नगर के इन दोनों प्रतिभागियों को जिला कराते संघ के अध्यक्ष सन्तोष दिवेदी उपाध्यक्ष अमृत लाल विश्वकर्मा कराते संघ के सदस्य दीपू त्रिपाठी उपायुक्त जे पी सरवटे खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री राणा प्रताप सिंह नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा कोल पूर्व अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल समाजसेवी संजीव खण्डेलवाल कॉंग्रेस नेता के के मिश्रा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष सुदामा विश्वकर्मा सुशांत सक्सेना पुरुषोत्तम गुप्ता महेश केवलरमानी युवा मोर्चा नेता दिलीप पाण्डेय अभय शिवहरे जितेंद्र जगवानी पिल्लू प्रदीप सोनकर प्रदीप सोनी श्रीधर राव लल्ली यादव ने सराहना कर बधाई दी है।