अफगानिस्तान : अज्ञात बंदूकधारियों ने 6 भारतीयों को अगवा किया, छुड़ाने टीम रवाना
नई दिल्ली : अफगान विदेश मंत्री सलाहुद्दीन रब्बानी ने कहा है कि उनकी सरकार अगवा किए गए भारतीय इंजिनियरों को रिहा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। तालिबान ने बीते रविवार भारतीय इंजिनियरों को अगवा कर लिया था।
अफगान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ‘विदेश मंत्री रब्बानी ने बागलान प्रांत में भारतीय इंजिनियरों के अपहरण पर दुख जताया है और कहा है कि वे इन इंजिनियरों को सुरक्षित रिहा करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यह भी कहा है कि इस दिशा में प्रयास शुरू किए जा चुके हैं।’
बता दें कि हाल ही में अफगानिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त के तौर पर विनय कुमार ने मनप्रीत वोहरा की जगह ली है। इससे पहले रविवार को रब्बानी ने सुषमा स्वराज से भी बात की और आश्वासन दिया कि भारतीय इंजिनियरों की जल्द से जल्द रिहाई के लिए अफगान सरकार सभी कदम उठाएगी।
इधर भारतीय विदेश मंत्रालय ने अगवा किए भारतीयों को छुड़ाने के लिए एक विशेष टीम भेजी है|अफगान मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफगानिस्तान में सुरक्षा अधिकारी अगवा किए गए सात भारतीय इंजिनियरों की रिहाई के लिए स्थानीय कबायली सरदारों के साथ मिल काम कर रहे हैं।