शहीद स्मारक भवन को धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा: राजेश मूणत
रायपुर, लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने कहा कि शहीद स्मारक भवन को धरोहर के रूप में विकसित किया जाएगा। श्री मूणत ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में शहीर स्मारक भवन के उन्नयन हेतु अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उपस्थित लोक निर्माण विभाग और मोर रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट नगर निगम रायपुर के अधिकारियों को इस संबंध में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।
श्री मूणत ने अधिकारियों से कहा कि शहीद स्मारक भवन का ऐसे भव्य तरीके से उन्नयन होना चाहिए, जिससे शहर की प्रमुख धरोहर के रूप में अन्य राज्यों के लिए उदाहरण साबित हो सके। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को जल्द से जल्द उन्नयन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में लाखे नगर स्थित हिन्द स्पोर्टिंग मैदान को बहुउद्देशीय स्टेडियम बनाने पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर रायपुर नगर निगम के महापौर श्री प्रमोद दुबे, सभापति श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, लोक निर्माण विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी श्री अनिल राय, रायपुर नगर निगम कमिश्नर श्री रजत बंसल सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।