विधानसभा अध्यक्ष ने किया विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास
बलौदाबाजार–भाटापारा विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत गिधपुरी में दो करोड़ 89 लाख रूपए की लागत वाली 33 के.व्ही. विद्युत उपकेन्द्र का शिलान्यास किया। इस उपकेन्द्र के बन जाने से गिधपुरी, मलपुरी, बिजराडीह, बोदा, मोहान, रेंगाडीह, देवगांव और मोहगांव के निवासियों को लाभ मिलेगा। उप केन्द्र का निर्माण कार्य जुलाई 2018 तक पूरा करने का लक्ष्य है। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सब स्टेशन के शुरू हो जाने से इन ग्रामों में लो-वोल्टेज की समस्या नहीं होगी। अन्य स्थानों में बिजली के तार टूटने या अन्य प्राकृतिक कारणों से बिजली बंद होने पर इन गांवों में बिजली बंद नहीं होगी और निरंतर बिजली मिलती रहेगी। विधानसभा अध्यक्ष ने श्री अग्रवाल बताया कि पलारी, गिधपुरी, अछोला सड़क बनाने की स्वीकृति दी गई है। कार्यक्रम में बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इन आठ ग्रामों में एक हजार 739 घरेलू एवं एकल बत्ती कनेक्शन है। कृषि पंपों की संख्या 203 है। औद्योगिक कलेक्शन 14 हैं। शिलान्यास समारोह में कलेक्टर श्री जे.पी.पाठक, पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन.दाश, ग्राम गिधपुरी के सरपंच श्री गोरे लाल यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे