कवर्धा, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कबीरधाम के संयुक्त तत्वावधान में कवर्धा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बिरकोना में जिला स्तरीय विशेष विविध सेवा शिविर किया गया। कार्यक्रम के मुख्यअतिथि छत्तीसगढ़ राज्य विविधा सेवा परिषद के कार्यपालक अध्यक्ष एवं न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री प्रीतिंकर दिवार, विशिष्ठ अतिथि छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं प्रशासनिक न्यायधीश जिला कबीरधाम न्यायमूर्ति श्री संजय अग्रवाल, जिला विधिक सेवा के अध्यक्ष एव प्रभारी सचिव जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री जगदीश राम, जिला कलेक्टर श्री अवनीश कुमार शरण, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह, व जिला विधिक सेवा शिविर के नोडल अधिकारी व अपर कलेक्टर श्री प्रदीप कुमार मिश्रा विशेष रूप से उपस्थित थे। मंचस्थ अतिथियोें ने विधिक सेवा शिविर के सभी स्टॉल का निरीक्षण भी किया। शिविर में आए ग्रामीणों से चर्चा भी की।

बिरकोना के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विधिक सेवा शिविर में समस्त शासकीय विभागों की सहभागिता रही। शिविर स्थल पर मुख्यतिथियों द्वारा राज्य शासन के विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणाकरी योजनों के तहत हितग्राहियों को समाग्रियों का वितरण किया गया। जिला विधिक द्वारा स्थल स्थल पर महिला एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग आवेदन पंजीयन कराने की व्यवस्था भी की गई थी। जिला विधिक शिविर में जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा हितग्राही श्री दल्लूराम,श्री सोनेलाला, श्री पुसू बैगा, श्रीमती मुनती बैगा, श्रीमती सुखमत बैगा सहित 15 बैगा परिवारों को रेड़ियों, छाता और मच्छरदानी का वितरण  किया गया। इसी तरह समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजन श्री देवचरण कोसमंदा को श्रवणयंत्र, तथ जितेन्द्र कुमार, भोला रामा चन्द्रवंशी, कुमारी लक्ष्मी को ट्रायसाकिल वितरण किया गया। श्रम विभाग द्वारा खेतीहर एक हजार मजदूरों को पंजीयन किया गया, साथ ही विश्वकर्मा दुर्घटना अनुग्रह एवं अन्तेष्ठि सहायता येाजना के तहत हितग्राही लक्ष्मी दा सोनवारी को चेक वितरण किया गया। डिजीटल साक्षरता मिशन के तहत देवकुमार चन्द्रवंशी, महेन्द्र साहू और विनोद चन्द्रवंशी को विधियक सेवा शिविर हेतु प्रमाण पत्र नामावली वितरण किया गया। खाद्य विभाग द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत हितग्राही अनता धुर्वे, गायत्री यादव, उत्रा साहू, कमला साहू, मेगतीन साहू को रसोई चुल्हा एवं गैस सिलेण्डर वितरण किया गयां। कृषि विभाग द्वारा कृषक श्री धरम ला, प्रेम लाल,छोटू, को अरहर का मिनिकीट तथा संतोष लोहार, भारत कुमार को कृषि यंत्र स्पे्रयर वितरण किया गया। राजस्व विभाग द्वारा ईश्वरी, श्री ओमप्रकाश, केदार, कुार सिंह को बीवन खसरा का वितरण किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राजेश कुमार,सुशील कुमार,कीर्ति प्रसाद, खेलावन,मोहित बिरकोना को आवास की स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन चक्रिय निधि से तीन महिला स्वसहायता समूह जय मां दुर्गा महिला स्वम सहायता समूह बिरकोना,जय मा संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह किरहा,जय मां काली महिला स्वंम सहायता समूह बिरकोना को 15हजार रूपए का चेक वितरण किया गया। राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना के तहत श्रीमती पुरीपति, श्रीमती सरस्वती बिरकोना, श्रीमती गंयोत्री गांगपुर को चेक वितरण किया गया। छत्तीसगढ़ कोष के अंतर्ग 25 हजार रूप्ए का जय मां वैष्णदेवी महिला समूह को चेक वितरण किया गया। ग्राम बिरकोना को शत प्रतिशत विद्युतिकरण के लिए ग्राम पंचायत सरपंच को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, लोक स्वास्थ्य यात्रिकी विभाग, समाज कल्याण विभाग सहित अन्य विभाग के अधिकारियों द्वारा राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजना का लाभ के लिए किस तरह आवदेन कर किया जा सकता है सहित अन्य जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर कवर्धा अनुविभागीय अधिकारी व जनपद पंचायत सीईओ श्री विपुल गुप्ता, डिप्टीकलेक्टर श्री चन्द्रकांत कौशिक,एवं समाज सेवा संगठन आस्था समिति के पदाधिकारी, छत्तीसगढ़ सर्व मजदूर कल्याण समिति के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित होकर शिविर को सफल बनाया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए श्री अवधेश श्रीवास्ताव ने भी राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याण्कारी योजनओं की जानकारी ग्रामीणों को दी।