पुलिस अधीक्षक बच्चों संग बने बच्चे, समर कैम्प का किया विधिवत शुभारंभ
नारायणपुर ,पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल ने स्कूली बच्चों के संग रहकर कुछ समय बिताया। उन्होंने बच्चों के साथ बॉलीबाल और फुटबाल का भी लुफ्त उठाया। श्री शुक्ल नेबच्चों कोे लाड़-दुलार के साथ बच्चों की तरह बोलते हुए उनके साथ बातचीत की। उन्होंने नन्ने-मुन्ने बच्चों के साथ फोटो भी खिंचवाई। यह सब देखने को मिला जब जिलामुख्याल नारायणपुर में शुक्रवार 4 मई को पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल ने समर कैम्प (ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर) का विधिवत शुभारंभ किया। समर कैम्पबालक क्रीडा परिसर में आयोजित किया जा रहा है। समर कैम्प की शुरूआत 1 मई को हुई जो 21 मई (21 दिन) तक चलेगा। विधिवत शुभारंभ बीते (शुक्रवार) 4 मई कोहुआ। इस अवसर पर सहायक आयुक्त जिला आदिम जाति कल्याण श्री के.एस. मसराम खेल प्रशिक्षक श्री ए.के. फारूखी समेत अन्य अधिकारी और स्कूली बच्चें मौजूदथे। समर कैम्प में बच्चों को निःशुक्ल प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। पहली पाली सवेरे 6 बजे से 9 बजे (तीन घंटे) द्वितीयपाली शाम 4.30 से 6.30 बजे (दो घंटे) तक रहती है। समर कैम्प में बास्केटबाल , फुटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, व्हॉलीबाल आदि का प्रशिक्षण दियाजा रहा है।
पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र शुक्ल ने बच्चों से कहा कि वे यहां से जो भी सीख कर जाएं। भविष्य में उसका पालन मर्यादा में रहकर करंे। खेल को खेल भावना से लेंऔर नियमों का पालन करें। ऐसा कोई कार्य न करें जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़े। एक अच्छे नागरिक के रूप में अपनी पहचान बनाए। उन्हांेने कहा कि ऐसेकैम्प कुछ नया सीखने के लिए आयोजित किए जाते है। आप भी अपनी रूचि के अनुसार कुछ नया सीखें। श्री शुक्ल ने बच्चों से कहा कि समर कैम्प समाप्त होते ही वेअपनी पढ़ाई मन लगाकर करें। उन्होंने बच्चांे को उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी।