राष्ट्रव्यापी ग्राम सुराज अभियान प्रत्येक व्यक्ति के भीतर हुनर छुपा, बाहर निकालने की जरूरत: आदिम जाति विकास :मंत्री कश्यप
नारायणपुर-प्रत्येक व्यक्ति के भीतर हुनर छुपा है, उसे बाहर निकालने की जरूरत है। युवा कुछ सीखने के लिए घर से बाहर निकालंे और अपने हुनर को निखारे। उक्त बातें आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप आज शाम जिला मुख्यालय स्थित सामुदायिक भवन में ग्राम स्वराज अभियान समापन समारोह एवं आजीविका और कौशल विकास मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में कही। श्री कश्यप ने लाईवलीहुड कॉलेज, ग्रामीण सहभागिता समिति, अबूझमाड़ ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ओरछा, प्रधानमंत्री कौशल विकास केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कौशल विकास अंतर्गत बारह राज मिस्त्रियों को टूलकिट प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक चौबे, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री राजमन कोर्राम, अंत्यावसायी विकास वित्त निगम के सदस्य श्री रूपसाय सलाम, संगठन पदाधिकारी श्री नारायण मरकाम सहित बिहान समूह की महिलाएं अनेक जनप्रतिनिधि और युवक-युवतियां उपस्थित थे।
आदिम जाति विकास मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि युवाओं के कौशल उन्नयन के लिए प्रदेश सरकार ने राज्य के सभी 27 जिलों में लाईवलीहुड कॉलेज की स्थापना की है। जहां पर कम पढ़े-लिखे युवाओं को उनकी अभिरूचि और स्थानीय बाजार मांग के अनुसार प्रशिक्षण दिया जा रहा हैै। इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा युवाओं को कल्याण के लिए कई योजनाएं भी संचालित की जा रही है। उन्होंने कहा कि देश के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर की जंयती 14 अप्रैल से 5 मई तक ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया गया। अभियान के दौरान जिले में आयोजित कार्यक्रमों मेें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा गरीबों के लिए संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे मंे जानकारी दी गई है।मंत्री ने कहा कि अब प्रत्येक गरीब परिवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रूपये तक इलाज की निःशुल्क सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत पहले 30 हजार तक निःशुल्क इलाज की सुविधा दी गई थी, जिसे बढ़ाकर अब 50 हजार रूपये कर दिया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री खाद्यान्न सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योनजा का भी उल्लेख किया। कार्यक्रम में श्री अशोक चौबे ग्राम स्वराज अभियान के संबंध से विस्तार से बताया।