यशवंत सिन्हा और शत्रुघ्न सिन्हा ने द्रमुक नेताओं से की मुलाकात, राजनीतिक कवायद हुई तेज
चेन्नई: पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा और भाजपा के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तमिलनाडु की मुख्य विपक्षी पार्टी द्रमुक के प्रमुख एम करूणानिधि और पार्टी के उपप्रमुख एम के स्टालिन से मुलाकात की. भाजपा को पराजित करने के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाये जाने संबंधी सवालों के जवाब में स्टालिन ने कहा, ‘‘ हम सभी का लक्ष्य भाजपा को सत्ता से बाहर करना है.’’
स्टालिन ने बैठक के बाद कहा, ‘‘ हमने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक गठबंधन बनाने के संबंध में चर्चा की. द्रमुक के अनुसार यशवंत और सिन्हा ने स्टालिन के आवास पर उनसे मुलाकात कर राष्ट्रीय और तमिलनाडु के राजनीति परिदृश्य पर विचार विमर्श किया.