जीएसटी कांउसिल की बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श
रायपुर-छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर मंत्री एवं राष्ट्रीय जीएसटी काउंसिल के सदस्य अमर अग्रवाल ने आज यहां मंत्रालय (महानदी भवन) में वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए नई दिल्ली में आयोजित जीएसटी काउंसिल की 27वीं बैठक में हिस्सा लिया। केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित थी। बैठक में कार्यसूची के अनुरूप विभिन्न विषयों पर लगभग तीन घंटे तक विस्तृत रूप से विचार-विमर्श किया गया। बैठक में सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों और सचिवों ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जीएसटी लागू होने के बाद राजस्व वसूली की वर्तमान स्थिति, जीएसटी में डिजिटल माध्यमों से भुगतान करने पर प्रोत्साहन, शक्कर पर सेस (उपकर) आरोपण और एथेनॉल पर जीएसटी की दरों में कमी, रिटर्न फायलिंग के लिए नया सिस्टम सहित विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श कर सुझाव लिए गए। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के वाणिज्यिक कर विभाग के प्रमुख सचिव अमिताभ जैन और वाणिज्यिक कर आयुक्त पी. शंगीता भी उपस्थित थीं।