October 25, 2024

नेतागिरी की आड़ पर महानदी में पोकलेन और जेसीबी मशीन से हो रहा उत्खनन, दिन रात पवन और नारायण का चल रहा 50-50 का धंधा …

0
*इंट्रो*जनपद पंचायत में उपाध्यक्षी की कुर्सी और पार्टनर को सरपंच का औदा जबसे मिला तबसे दोनों नेताओं ने राजनेताओं के करीबी होने का धौंस दिखाकर अंचल के रेत घाटों में माफिया राज चलाना प्रारंभ कर दिया, इसकी एक बानगी लाटा एवं शिरियाडीह घाट में दिन-रात महानदी के वास्तविक स्वरूप को बदलने की जुगत में लगे पवन और नारायण की जोड़ी द्वारा अंजाम दिया जा रहा है और दूसरे जगह की रायल्टी सहित अपने क्षेत्र से अधिक एरिया में कब्जा कर बिना रायल्टी के अधिकांश वाहन बेधड़क परिवहन कर मोटी रकम वसूलने में लगे है अचरज की बात यह है कि रेत घाटों से बगैर रायल्टी के बडे-बडे वाहन और अवैध भंडारण के साथ वाहन निकाली जा रही है एवं प्रतिदिन हैवी मशीनो से हाइवा सहित बड़े वाहनों में ओवरलोड परिवहन किया जा रहा है लेकिन स्थानिय प्रशासन सब कुछ जानने के बाद भी चंद टुकडों के चलते खनिज संपदा को लूटने दे रहा है सूत्रों की माने तो लवन थानांतर्गत चल रहे इस काले कारोबार में प्रभारी का भी संरक्षण मिला हुआ है।
भानु प्रताप साहू- 9584860177
कसडोल/डोंगरीडीह। नदियों के वास्तविक स्वरूप को बनाए रखने के लिए पर्यावरण विभाग ने रेत खदान में पोकलेन, जेसीबी जैसी हैवी मशीनों को उतारने पर प्रतिबंध लगा दिया है और रेत खदानों में लोडिंग-अनलोडिंग का काम फावड़ा, तगाडी और हस्तचालन से करने के निर्देश दिए हैं पर ठेकेदार पोकलेन मशीन से न केवल रेत का अवैध खनन करते हैं, बल्कि नदी के किनारों को काटकर बीच में बड़े-बड़े ह्यूमन पाइप बिछाकर रेत निकाल रहे हैं बलौदाबाजार विकासखंड के ग्राम पंचायत लाटा, शिरियाडीह रेत घाट भी महानदी के समीप है जहाँ पर मशीनों से दिन-रात रेत का अवैध खनन कर रोजाना ट्रेक्टरों, हाईवा और मिनी डंफरों से परिवहन किया जा रहा है जिसकी सुध किसी जिम्मेदार द्वारा नही ली जा रही है और यहाँ ठेकेदार अंधाधुंध उत्खनन कर शासन को चुना लगा रहा है यहाँ ग्रामीणों ने बताया कि यहां बिना लीज के रेत का भंडारण बहुतायत किया जा रहा है लेकिन किसी अधिकारी की नजर नही जा रही है ऐसा नही की इसकी जानकारी खनिज विभाग को न हो लेकिन महीनो की लंबी चढ़ोत्तरी मिलने के कारण खनिज विभाग द्वारा मूक आदेश देने की खबर है वही लोगों की माने तो ठेकेदार और खनिज अधिकारी की मिलीभगत से जीवन दायिनी महानदी का गला घोंटा जा रहा है।
यह कहता है नियम…
यदि पर्यावरण विभाग के नियमों पर गौर करें तो शाम 6 बजे के बाद किसी भी तरह का उत्खनन सहित परिवहन नही किया जा सकता है सभी प्रकार की वाहनों में त्रिपाल से वाहन ढका होना चाहिए और अपने क्षेत्र अंतर्गत ही उत्खनन किया जाना चाहिए।लेकिन यहाँ पर खनिज अधिकारी की सह पर डंके की चोट में नियमो की धज्जिया ठेकेदार द्वारा उड़ाया जा रहा है।
लाखों टन का अवैध भण्डारण…
ठेकेदार ने यहाँ जिस तरह से अपना साम्राज्य स्थापित कर रखा हैं यह तो लाटा घाट के समीप रखे लाखो टन रेत का अवैध भंडारण देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है किस तरह यहाँ पर नियमों को ताक पर रखकर अवैध भंडारण किया गया है लेकिन वाह रे प्रशासन किस कदर ठेकेदार को खुला छूट दे रखा है यह तो ठेकेदार की दबंगई देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है।
तो होगा आंदोलन…
पूरे मामले को लेकर अब कांग्रेस पार्टी भी कमर कसते नजर आ रहे है युवक कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष चंदन साहू का कहना है कि भाजपा के शासन काल मे महानदी को छलनी करने का काम उसके नेता कर रहे है इसलिए तो प्रतिदिन सैकड़ों गाड़ी रेत का अवैध परिवहन कर रहे है जिससे कई शासकीय कार्य चोरी के रेत से बन रहे है जिसको लेकर अब युवक कांग्रेस सड़को पर आंदोलन करेगी। श्री साहू ने आरोप लगाते हुए बताया कि यह कोई पहला उत्खनन का मामला नही है इससे पहले भी कई मामले सामने आए है जिस पर खनिज विभाग हर बार भाजपा नेताओं के सामने कार्यवाही के बजाय घुटने ही टेकते नजर आए है बहरहाल देखना यह है कि इस बार भी क्या विभाग कोई कार्यवाही कर पायेगा या फिर हर बार की तरह इस बार भी महानदी की छाती को ये माफिया छलनी करते रहेंगे।
सरपंच की मूक सहमति
सरकार ने रेत खदानों के कर से जहाँ गांव को उपकृत करने की धरना से जबसे पंचायत के अधीन किया है तबसे गांव के विकास तो नही हुय लेकिन सरपंच सचिव तो मालामाल जरूर हुए है जिसकी एक बानगी ग्राम लाटा और शिरियाडीह  पंचायत के प्रतिनिधि को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है जो आज लाखो के असामी बन रेत के काले कारोबार में मुक़ सह मती प्रदान कर लाखो की महीने चढ़ोत्तरी ले रहे हैं। और महानदी के अस्तित्व को संकट में डाल रहे है। ग्रामीणों की माने तो लाटा का माफिया अपने इस काम को अंजाम देने के लिय अपने दर्जनों गुर्गो को हथियार के साथ यहाँ तैनात रखते है जिनके भय से ग्रामीण इसका विरोध तक नही कर पाते, जिससे महानदी के लाटा और शिरियाडीह क्षेत्र से रेत उत्खनन के लिय माफियाओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है
तो कौन है नेताजी…
कभी नकली नोट तो कभी काले कारनामों से जेल की हवा खा चुकें उक्त व्यक्ति की कार गुजरिया किसी से छिपा नही है लेकिन आज ब्लैक के कमाई से फर्स से अर्श में पहुंचे नेता जी अपनी पहचान देश की सबसे बड़ी पार्टी के छाप से पूरे क्षेत्र में अपना साम्राज्य स्थापित करने में लगे है लेकिन पार्टी को भी आगामी माह के चुनाव में दाग से रंगे उक्त नेता जी के चलते कही मुह की ना खानी पढ़ जाए यह तो  वक्त ही बताएगा बहरहाल नेता जी अपने एरिया में काले कारोबार के महासय माने जाते है।
अंधेरे में नारायण-नारायण
दिन में पोकलेन मशीन का उपयोग तो नेताजी और उनके पार्टनर द्वारा किया ही जा रहा है लेकिन रात के अंधेरे में नेता जी के जेसीबी भी अपना काम करना प्रारंभ कर देती है जहाँ आज शासन को गुमराह करते हुय इन ठेकेदारों ने राजस्व की छती पहुंचा रहे है वही दोनों माफियाओं ने स्थानिय प्रशासन को अपने सानिध्य में लेते हुय रात के अंधेरे में लाटा घाट और शिरियाडीह घाट को केंद्र बिंदु बनाकर इस पूरे अवैध कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है जानकारी के मुताबिक सैकड़ों हाईवा रात में सड़क के परखच्चे उडाते हुय निकलती है सूत्रों का कहना है कि स्थानिय स्तर पर माफिया का मैनेजमेंट पुलिस और अन्य विभाग से होने के चलते धड़ल्ले से फल फूल रहा है।
इनका कहना है।
आपके द्वारा जानकारी प्राप्त हुआ है जल्द ही टीम गठित कर मशीनों को जब्त कर कार्यवाही की जाएगी।
*बी.के.चंद्राकर*
*खनिज अधिकारी, बलौदाबाजार*
हमारे यहाँ 6 हेक्टेयर के आस-पास पवन नामक ठेकेदार द्वारा रेत खदान का संचालन किया जा रहा है ये बात सही है कि रेत का भंडारण किया गया है यदि शाम 6 बजे के बाद परिवहन किया जा रहा है तो मैं निगरानी करता हूँ।
*विजय साहू*
*सरपंच, ग्राम पंचायत लाटा*
 जब इस संबंध में ठेकेदार से बात करना चाहा गया तो उन्होंने कॉल रिसिव नही किया।
मैं 2 दिन की छुट्टी पर हूँ आपके माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है आने के बाद ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही की जाएगी।
*मनोज प्रजापति*
*थाना प्रभारी, लवन*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *