October 25, 2024

ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नत्ति को लेकर प्रतिनिधिमंडल जिला सीईओ से मिला

0
 
 सूरजपुर: शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल की पदोन्नत्ति को लेकर प्रतिनिधिमंडल रंजय सिंह के नेतृत्व में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजीव कुमार झा से मिला ,छत्तीसगढ़ पंचायत नगरीय निकाय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री रंजय सिंह जिलाध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व में जिला सीईओ को ज्ञापन सौंप कर  सूरजपुर में शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल के पद हेतु अर्ह सहायक शिक्षको (पंचायत) को अपात्र बताए जाने और पदोन्नति से वंचित रखने पर आपत्ति जताई। उन्होनें छत्तीसगढ़ पंचायत शिक्षाकर्मी(भर्ती तथा सेवा शर्तें)नियम 2012 के नियम 8 (अनुसूची 4) का हवाला देते हुए कहा कि उक्त नियम के अनुसार कोई भी पंचायत शिक्षक पदोन्नति के पद हेतू अपेक्षित शैक्षणिक योग्यता तथा 7 वर्ष का अनुभव रखता हो वह पदोन्नति हेतु अर्ह होगा किन्तु सूरजपुर जिले में पदोन्नति समिति/जिला पंचायतों द्वारा छत्तीसगढ़ पंचायत शिक्षाकर्मी(भर्ती तथा सेवा शर्तें)नियम के तहत शिक्षक पंचायत ग्रंथपाल के पद पर पदोन्नति हेतु वांछित योग्यता एवं अर्हता रखनें के बावजूद उन्हें अनर्ह घोषित कर अपात्र बताना तथा पदोन्नति से वंचित रखना कतई न्यायोचित नहीं है।उन्होनें यह भी बताया कि सूरजपुर जिला में सहायक शिक्षक ग्रंथपाल की सीधी भर्ती भी नहीं हुई है ऐसी स्थिति में सीधे तौर पर पदोन्नति हेतु उक्त अर्हताधारी सहायक शिक्षक(पंचायत) हक़दार हैं।गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में 70 सहायक शिक्षक पंचायत जो बीलिब कि योग्यता रखते है को अपात्र घोषित कर दिया गया है प्रतिनिधि मण्डल को जिला सीईओ ने रायपुर से चर्चा उपरांत कार्यवाही का आश्वाशन दिया इस अवसर पर रंजय सिंह ,अजय सिंह , मुनीर हसन अंसारी , हुलेश्वर सिंह , नंद किशोर साहू , रामचन्द्र सोनी , अजय गोस्वामी, विनोद प्रजापति , लव कुश कुमार , नागेन्द्र सिंह , दीपक झा इत्यादि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *