रायपुर ,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह शुक्रवार 04 मई को राजनांदगांव में आयोजित किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। संस्कृति विभाग द्वारा यह सम्मान समारोह राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर सभागृह में अपरान्ह 3.30 बजे से आयोजित किया जाएगा। समारोह में मुख्यमंत्री सुप्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्री श्याम बेनेगल को हिन्दी छत्तीसगढ़ी सिनेमा में निर्देशन के क्षेत्र योगदान के लिए तथा श्री मनोजवर्मा को छत्तीसगढ़ी सिनेमा में रचनात्मक लेखन, निर्देशन, अभिनय, पटकथा निर्माण के क्षेत्र में किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण से सम्मानित करेंगे। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता संस्कृति मंत्री श्री दयालदास बघेल करेंगे।
समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत, राजनांदगांव के लोकसभा सांसद श्री अभिषेक सिंह, नगरपालिका निगम राजनांदगांव के महापौर श्री मधुसूदन यादव, श्री विक्रम साहू, 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री खूबंचद पारख, अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री रामजी भारती, वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा, सामाज कल्याण बोर्ड की अध्यक्ष श्रीमती शोभा सोनी, उर्दू अकादमी के अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी, विधायक डोंगरगढ़ श्रीमती सरोजनी बंजारे, विधायक खैरागढ़ श्री बिरवर जंघेल, विधायक मानपुर मोहला श्रीमती तेजकुंवर नेताम, विधायक खुज्जी श्री भोलाराम साहू, विधायक डांेगरगांव श्री दलेश्वर साहू, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती चित्रलेखा वर्मा, पूर्व अध्यक्ष नागरिक आपूर्ती निगम श्री लीला राम भेजवानी, पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम श्री अशोक शर्मा, अध्यक्ष राजगामी संपदा राजनांदगांव श्री रमेश पटेल, अध्यक्ष जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री सचिन बघेल, पूर्व अध्यक्ष राजगामी संपदा श्री संतोष अग्रवाल, और अध्यक्ष जनपद पंचायत श्रीमती सरिता कन्नौजे विशिष्ट अतिथि होंगी।
संस्कृति विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर राजनांदगांव के पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर सभागृह अपरान्ह 3.30 बजे से डॉ. सुरेन्द्र दुबे का काव्य पाठ एवं महंत सर्वेश्वर दास, नगर निगम हायर सेकेन्डरी स्कूल परिसर में रात्रि 7.30 बजे से गायिका सुश्री नीति मोहन का कार्यक्रम होगा।