किसान कल्याण दिवस कार्यशाला का शुभारम्भ“पानी है तो जिंदगानी है”- अशोक बजाज
बजाज ने ग्राम सुन्दरकेरा मे किसान कल्याण कार्यशाला का शुभारम्भ किया
रायपुर । अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम स्वराज अभियान 2018 के अन्तर्गत किसान कल्याण दिवस कार्यशाला शुभारम्भ अभनपुर विकासखंड के ग्राम सुन्दरकेरा मे किया। जिसमें वैज्ञानिक परिचर्चा के साथ समवर्गीय विभाग उद्यानिकी पशुपालन मछलीपालन की विभागीय जानकारी कृषको को प्रदान की गयी। श्री बजाज ने अपने मुख्य आतिथ्य उद्बोधन पर कहा कि केंद्र में जब से मान नरेंद्र मोदी की सरकार आयी है तब से कृषि प्रधान देश के किसानो की विशेष चिंता की गई है । सर्वप्रथम कृषि मंत्रालय का नाम बदलकर कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय किया गया । एक संकल्प के साथ की 2022 तक किसानो की आय को दुगुना करने का कार्य किया जा रहा है । जिस पर पुरे देश में आय दुगुनी करने के विषय पर चर्चा परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया। कम पानी का प्रयोग कर ज्यादा उत्पादन वाले फसलो के लगाने पर जोर दिया जा रहा है जिससे पैदावार ज्यादा हो और किसानो की आय में वृद्धि हो । श्री बजाज ने बुजुर्गो की दूरदृष्टि की सराहना करते हुए बताया की पहले के बुजुर्ग कुँआ, तालाब बावली, जंगल बगीचा ज्यादा लगाकर आने वाले कल की चिंता करते थे की प्रकृति का संतुलन बना रहे जिससे कृषि कार्य हेतु पानी की कमी कभी ना आये । उनका कहना था “पानी है तो जिंदगानी है” इसी तर्ज पर हम सभी किसानो को भी कार्य करना चाहिए । श्री बजाज ने बाताया किसानो के सुविधा हेतु रुपे कार्ड का वितरण भी किया जा रहा है जिससे किसान कभी भी कही भी कही से भी अपना पैसा ए टी एम से जरुरत के अनुसार निकल सकते है । किसानो के लिए e बाजार शुरू किया गया जहा से अपनी उत्पादन वस्तु का पुरे देश में कही भी बिक्री कर सकते है और कृषकगण अपनी आय बढ़ा सकते है । आज के कार्यक्रम में किसान मोर्चा के युधिष्टिर चंद्राकर, जिला अध्यक्ष व्यासनारायण साहु, जनपद अध्यक्ष खेमराज कोसले, नवापारा पालिका उपाध्यक्ष दयालु गाड़ा,भाजपा मंडल अध्यक्ष परदेशीराम साहू,शोभाराम साहू, महामन्त्री अनिल अग्रवाल ,सरपंच सुशीला नत्थू साहू , सहकारी समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सोमेश पाण्डेय, गोपाल साहू, नेतराम साहू, संचालक सूरज साहू, तनु मिश्रा, नीलकंठ साहू, सत्रुघन साहू, टीकाराम पटेल, सेवकराम साहू,पुरषोत्तम साहू ,ओमप्रकाश बारले,उमेश यादव, संजू साहू,रूखमणी साहू , धनमति साहू , सुरेन्द्र गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी श्री जोगेन्द्र नायक, तहसीलदार पार्वती पटेल, पवन ठाकुर, उद्यानिकी, पशुपालन, मछलीपालन, सहकारिता विभाग सहित अधिक संख्या में ग्राम सुन्दरकेरा के ग्रामवासी उपस्थित थे।