90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी आम आदमी पार्टी,योग्य प्रत्याशियों का चयन प्रारंभ
रायपुर । छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी दिल्ली की तर्ज पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी जिसमें प्रदेश के आम जनता के बीच से योग्य प्रत्याशियों का चयन किया जाएगा। अंबिकापुर में 23 अप्रैल को समस्त विधानसभा समिति के सदस्यों की प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने छत्तीसगढ़ में चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन प्रक्रिया का प्रारूप स्पष्ट किया। आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी चुनाव हेतु प्रत्याशी चयन प्रक्रिया निर्धारित मापदंडों को पूरा करते हुए अपनाई जाएगी । इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए आम आदमी पार्टी के संयोजक डॉ संकेत ठाकुर ने बताया प्रत्याशी चयन में योग्यता के अलावा तीन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा कि आवेदक का व्यक्तित्व चरित्रवान हो व्यक्ति भ्रष्टाचार से मुक्त हो और अपराधिक रिकॉर्ड विहीन हो। ऐसा कोई भी आम आदमी जो इन बिंदुओं पर खरा उतरता हो और जिसके पास पर्याप्त संगठनात्मक क्षमता और शक्ति हो वह आम आदमी पार्टी से चुनाव लड़ सकता है।