November 22, 2024

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यो में आयेगी और तेजी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात में अधोसंरचना विकास पर की चर्चा

0

रायपुर,मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्होंने प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधोसंरचना विकास के कार्यों पर विस्तार से चर्चा की। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्यो में और तेजी आयेगी। उन्होंने छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में सड़क निर्माण की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इन इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य और तेज किया जायेगा। उन्होंने कहा कि बस्तर का कोई भी इलाका विकास से अछूता नहीं रहेगा ।
मुख्यमंत्री ने चर्चा के बाद बताया कि केन्द्रीय गृहमंत्री ने प्रथम चरण और द्वितीय चरण में स्वीकृत सड़कों के निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में 11 मई से प्रारंभ विकास यात्रा का प्रारंभ भी बस्तर के दंतेवाड़ा से होने जा रहा है। उन्होंने विकास यात्रा के बारे में भी केन्द्रीय गृहमंत्री को जानकारी दी और उनसे आग्रह किया की वे भी इस विकास यात्रा के सहभागी बनें। मुख्यमंत्री ने बताया कि गृहमंत्री ने कहा कि वे जरूर छत्तीसगढ़ की इस विकास यात्रा में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह कल नई दिल्ली में केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री श्री नितीन गड़करी, रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल और केन्द्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रामविलास पासवान से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *