युवाओं को कौशल विकास के जरिए अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराएं : श्री पाण्डेय
रायपुर, उच्च शिक्षा और तकनीकी विकास मंत्री श्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने कौशल विकास पर विशेष जोर दिया। श्री पाण्डेय ने अधिकारियों से कहा कि कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अधिक से अधिक अवसर दिलाने के लिए ठोस पहल की जाए। साथ ही तकनीकी महाविद्यालयों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में संसाधनों की पर्याप्त उपलब्धता के लिए विशेष जोर दिया। उच्च शिक्षा मंत्री श्री पाण्डेय ने विभाग को आबंटित राशि का युवाओं के तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास कार्यक्रमों में बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके तहत तकनीकी महाविद्यालयों और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में आवश्यक उपकरणों के पर्याप्त इंतजाम के लिए भी आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए प्रदेश में निर्माणाधीन पॉलीटेक्निक, लाईवलीहुड कॉलेज और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के भवनों तथा छात्रावासों को तीव्र गति से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। श्री पाण्डेय ने वर्तमान में निर्माणाधीन भवनों में से 20-20 आई.टी.आई. भवनों तथा छात्रावासों, छह पॉलीटेक्निक कॉलेज भवनों और 09 पॉलीटेक्निक छात्रावासों का निर्माण 15 अगस्त के पहले हर हालत में पूर्ण कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इनमें बिलासपुर, कबीरधाम, नारायणपुर, बीजापुर, जशपुर, कोरिया, कांकेर, रामानुजगंज, गरियाबंद, सूरजपुर, रायपुर, बस्तर, कोण्डागांव, मुंगेली, बेरला तथा बालोद में पॉलीटेक्निक कॉलेज भवनों का निर्माण प्रगति पर है। इनमें से बिलासपुर, कबीरधाम, नारायणपुर, बीजापुर, जशपुर तथा कोरिया में पॉलीटेक्निक भवन का निर्माण 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
श्री पाण्डेय ने बैठक में विभाग के अंतर्गत इंजीनियरिंग, आद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों आदि में रिक्त पदों पर शीघ्रता से भर्ती की कार्रवाई भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी 5 मई को प्रत्येक जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली आजीविका मिशन दिवस कार्यक्रम के बारे में भी आवश्यक निर्देश दिए। इसके अलावा विभाग के माध्यम से आयोजित होने वाले रोजगार मेला आदि के बारे में जानकारी ली और इसका सफल आयोजन कर लोगों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए निर्देशित किया। बैठक में बताया गया कि पिछले वर्ष विभिन्न जिलों में आयोजित रोजगार मेला के माध्यम से लगभग नौ हजार लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। इस अवसर पर तकनीकी कौशल विकास विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह और तकनीकी शिक्षा, रोजगार एवं प्रशिक्षण विभाग के संचालक श्री विवेक आचार्य सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।