शहडोल जयसिंहनगर विधानसभा की कार्यशाला संपन्न

मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष प्रगति और विकास की गाथा- संभाग प्रभारी गौरव रिसोठिय
पं अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस एवं वीर बाल दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन -अमिता चपरा जी
शहडोल । शहडोल जयसिंहनगर विधानसभा की कार्यशाला संपन्न शनिवार को भाजपा जिला मीडिया प्रभारी विनय केवट ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश सरकार के सफलता के दो वर्ष पूर्ण होने एवं 25 दिसंबर को भारत रत्न श्रद्धाये पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित होने वाली कार्यक्रमों एवं 26 दिसंबर को आयोजित होने वाले वीर बाल दिवस कार्यक्रम को लेकर शहडोल नगर के पांडव नगर स्थित सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के गुरु जी सभागार में जयसिंहनगर विधानसभा की कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पार्टी की परंपरा अनुसार मां भारती की छायाचित्र एवं पार्टी के पितृ पुरुषों की छायाचित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला की शुरुआत की गई कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में कार्यशाला में पधारे शहडोल संभाग के प्रभारी श्री गौरव सिरोटिया जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जयसिंहनगर विधानसभा की विधायक श्रीमती मनीषा सिंह जी एवं जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश पांडे, श्री संतोष लोहानी, जिला महामंत्री श्री अमित मिश्रा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री प्रवीण शर्मा मंचासीन रहे।
मध्य प्रदेश की डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सेवा और विकास के दो वर्ष प्रदेश के हर नागरिक के विकास और प्रगति की गाथा है और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रदेश के हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं । उक्त बात कार्यशाला के मुख्य वक्ता शहडोल संभाग प्रभारी श्री गौरव सिरोठिया जी ने जयसिंहनगर विधानसभा की आयोजित कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही ।
भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष श्रीमती अमिता चपरा जी ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सफलतम दो वर्ष वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार दीनदयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की भावना से प्रेरित होकर समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और सफलता पूर्वक कार्य कर रही है ।
शहडोल जयसिंहनगर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह ने अपने संवोधन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि वे युगदृष्टा थे और महानवक्ता थे जिन्हें सुनने जनता लालायित रहती थी ।उन्होंने अंतराष्ट्रीय मंच पर भी मातृ भाषा हिंदी में भाषण देकर अपना देश का मान बढ़ाया । उनकी सैद्धांतिक यात्रा अनवरत जारी रही और उन्होंने सदैव देशभक्ति को सर्वोपरि माना ।
वीर बाल दिवस के आयोजन के विषय पर शहडोल संभाग प्रभारी श्री गौरव सिरोठिया ने विस्तृत जानकारी देते हुए गुरुगोविंद सिंह जी के चार शहजादों के बलिदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वीर बाल दिवस प्रत्येक वर्ष 26 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिवस सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के चार चार साहेबजादों की वीरता, साहस और बलिदान को स्मरण करने के लिए समर्पित है। उन्होंने बहुत कम उम्र में अत्याचार के सामने झुकने के बजाय धर्म और सत्य की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया।
उनका यह बलिदान भारतीय इतिहास में अद्वितीय है और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।वीर बाल दिवस का उद्देश्य बच्चों और युवाओं को यह संदेश देना है कि उम्र छोटी होने पर भी विचार और साहस महान हो सकते हैं। यह दिन हमें सच्चाई, धर्म, देशभक्ति और आत्मसम्मान के मूल्यों को अपनाने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री संतोष लोहानी ने किया एवं आभार जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश पांडे जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भाजपा जिला पदाधिकारी जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र के मंडल अध्यक्ष मंडल कार्यकारिणी BLA2 सहित विधानसभा क्षेत्र के जेष्ठ-श्रेष्ठ कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।