October 26, 2024

पंच-सरपंचों ने किया रायपुर एवं नया रायपुर का भ्रमण

0

रायपुर.,हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत राज्य के चार जिलों से आए 441 पंचायत प्रतिनिधियों ने रायपुर और नया रायपुर के अनेक स्थानों का भ्रमण किया। हमर छत्तीसगढ़ योजना में मुंगेली के 131, बलौदाबाजार-भाटापारा के 120, बलरामपुर-रामानुजगंज के 98 और रायगढ़ के 92 पंच-सरपंच दो दिनों के अध्ययन प्रवास पर राजधानी आए हुए हैं। पंच-सरपंचों ने जंगल सफारी की सैर कर वहां वन्य जीवों को स्वच्छन्द माहौल में विचरते देखा। पुरखौती मुक्तांगन में लाइट एंड साउंड शो के जरिए वे प्रदेश की पौराणिक, पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक वैभव से परिचित हुए। शो में उन्हें छत्तीसगढ़ के पृथक राज्य बनने के बाद से अब तक के विकास की कहानी और सरकार की विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी गई।
पंचायत प्रतिनिधियों ने नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) का भ्रमण कर प्रशासनिक काम-काज के बारे में जाना-समझा। उन्होंने छत्तीसगढ़ विधानसभा में संसदीय प्रणाली, सदन की व्यवस्था और सत्र संचालन के बारे में जानकारी ली। पंच-सरपंचों को कृषि विश्वविद्यालय में आधुनिक खेती, उन्नत बीज, उर्वरकों के उपयोग, मिट्टी परीक्षण एवं नवीन कृषि यंत्रों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने साइंस सेंटर में विज्ञान के विभिन्न चमत्कारों और अनुप्रयोगों को समझा। उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी देखा। हमर छत्तीसगढ़ योजना के आवासीय परिसर नया रायपुर के उपरवारा के होटल प्रबंधन संस्थान में पंचायत प्रतिनिधियों के लिए दोनों दिन विभिन्न प्रशिक्षण सत्रों एवं सामूहिक चर्चा का आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed