विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से मिले पंचायत प्रतिनिधि
रायपुर.,छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल से बलौदाबाजार-भाटापारा के पंचायत प्रतिनिधियों ने विधानसभा में सौजन्य मुलाकात की। राज्य शासन के हमर छत्तीसगढ़ योजना के तहत जिले के 120 पंच-सरपंच दो दिनों की अध्ययन यात्रा पर रायपुर आए हुए हैं। विधानसभा अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने उन्हें स्वयं संसदीय व्यवस्था एवं विधानसभा की कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने परिसर में विधानसभा का सदन, सेंट्रल हॉल, पुस्तकालय, समिति कक्ष एवं प्रेक्षागृह देखा। इस दौरान विधानसभा के सचिव श्री चन्द्र शेखर गंगराड़े और अपर सचिव डॉ. सत्येन्द्र तिवारी भी मौजूद थे।
विधानसभा अध्यक्ष श्री गौरीशंकर अग्रवाल ने पंचायत प्रतिनिधियों को हमर छत्तीसगढ़ योजना के उद्देश्यों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यह गांवों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अध्ययन और सशक्तिकरण की अनूठी योजना है। रायपुर और नया रायपुर का भ्रमण कर पंच-सरपंच अपनी पंचायतों में और भी बेहतर काम करने को प्रेरित होते हैं। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे सरकार की योजनाओं और कल्याणकारी कार्यक्रमों का लाभ अधिक से अधिक व्यक्तियों तक पहुंचाएं।