इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुआ संस्कार ,समाज सेवा और एकता का संगम ,कई लोग सम्मानित किये गये।

धनपुरी। जोगी एक्सप्रेस। इनडोर स्टेडियम धनपुरी में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन दैनिक हाल ए हलचल, प्रदेश का गौरव, जोगी एक्सप्रेस और जय संगवारी समूह के प्रमुख अतीक खान बाबा और उनकी टीम के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि टिया भट्टाचार्य एवं उत्पल शाहा एक्स इन्फो अमेरिका के शहर मियामी से आए और इस कार्यक्रम मे शामिल हुए,वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी के द्वारा की गई। कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि जिला जज श्री हिदायतुल्लाह वह उनकी धर्मपत्नी व रिजवाना कौशर जज रहीं। वहीं अन्य अतिथियों में छत्तीसगढ़ से आए डॉक्टर प्रिंस जयसवाल श्रीमती वंदना जायसवाल, सुपर ब्लास्ट के डायरेक्टर राजीव सिंह नगर परिषद बुढार की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी सरावगी, सलभ दीक्षित छत्तीसगढ़ आनंद गुप्ता छत्तीसगढ़, विप्लव दत्ता रायपुर,बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकांत मिश्र, जाने माने पत्रकार सनत शर्मा,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रवि करण त्रिपाठी, इंटक के प्रदेश अध्यक्ष एवं कंपनी सेफ्टी बोर्ड के सदस्य कमलेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार रितुपर्णा दवे मोहन नामदेव, राजा चौधरी, कैलाश लालवानी, सूरज श्रीवास्तव, अजय नामदेव, इरफ़ान खान,वरिष्ठ अधिवक्ता प्रदीप सिंह, जाने माने समाज सेवी पवन गलवानी चीनी,बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सत्यवान मिश्रा, रविंद्र तिवारी ,ओम प्रकाश पांडे ,राकेश तिवारी संदीप पुरी आदि मंचासीन समाज सेविका शकीला यासीन पार्षद जैतहरी रही।
कार्यक्रम की शुरुआत में सबसे पहले आयोजन समिति की तरफ से जगत जननी स्वरुपा कन्याओं के बिलासपुर से आई श्रीमती अमिता गुप्ता ज़ी ने
पैर पाखरे और उन्हें टीका लगाकर उनका सम्मान किया । सभी अतिथियों के सर पर साफा बांधा गया था और पूरा मंच शानदार तरीके से सजाया गया था। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि ,प्रमुख अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत अतीक खान बाबा, वह उनकी टीम जिसने प्रमुख रूप से कैलाश लालवानी अजय नामदेव, सूरज श्रीवास्तव, इरफान खान ,अनिल लहंगीर ,राजा चौधरी आदि के द्वारा सभी अतिथियों को बैच लगाकर मालयर्पण करके उनका अभिनंदन स्वागत किया।
स्वागत दल के सभी लोगों के द्वारा नीचे आमंत्रित अतिथियों का भी स्वागत माल्यार्पण करके किया गया। इस अवसर पर पूरे प्रांगण में बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि विराजमान थे।
यह कार्यक्रम कौमी एकता की एक बहुत बड़ी मिसाल है-अतीक खान (बाबा )
कार्यक्रम में स्वागत उदबोधन अतीक खान के द्वारा प्रस्तुत कियागया। अपने उद्बोधन में अतीक खान ने कहा की यह मंच में विराजमान अतिथियों की गरिमामय उपस्थित से अपने आप कार्यक्रम सफल हो गया और वह सभी का स्वागत अभिनंदन करते हैं। श्री आतीक खान ने कहा कि उनके छोटे से अनुरोध पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि टिया भट्टाचार्य एवं उत्पल शाहा अमेरिका से यहां पर पधारे हैं ,और श्रीमती टिया भट्टाचार्य किसी परिचय की मोहताज नहीं है, बल्कि यहीं पर पली ,बढ़ी और शिक्षा प्राप्त की है ,और उनका प्रारंभिक काल धनपुरी की पावन धरा में बीता। उनके आगमन को अतीक खान ने प्रणाम किया और कहा कि इससे प्रतीत होता है कि लोगों के मन में धनपुरी के लिए कितनी चाह है। श्री अतीक खान मंचासीन जज श्री हिदायतुल्लाह एवं रिजवाना कौसर की उपस्थिति का स्वागत किया और कहा कि यह कार्यक्रम उनकी गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हो रहा है हम उनका स्वागत करते हैं। श्री अतीक खान ने सुपर ब्लास्ट के डायरेक्टर बड़े भाई राजीव सिंह की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा कि उनका सहयोग के बिना यह कार्यक्रम संभव नहीं हो पाता। और आज वह मंचासीन है ,जिससे उन्हें अपने आप ऊर्जा मिल रही है। श्री खान ने पत्रकार सनत शर्मा को प्रणाम करते हुए कहा कि हमारे गुरु जी हमें सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं ,और मंच पर हम उनका स्वागत करते हैं। श्री खान ने मंच पर उपस्थित सभी लोग का स्वागत किया और कहा कि यह कार्यक्रम अपनी आप सब की गरिमामयी उपस्थिति से सफल हो रहा है। और आपका आशीर्वाद यूं ही मिलता रहे ,जिससे धनपुरी में कौमी एकता की एक बड़ी मिसाल बने।
सेवा हम सब का धर्म है-डॉक्टर प्रिंस जायसवाल
छत्तीसगढ़ बैकुंठपुर से आए डॉक्टर प्रिंस जायसवाल ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा यह कार्यक्रम जिन उद्देश्यों को लेकर शुरू किया गया है वह बहुत ही उत्कृष्ट है और समाज में एक बहुत अच्छा संदेश जाता है। श्री जायसवाल ने कहा कि समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है। और धर्म समाज सेवा में कभी आडे नहीं आता है। लोगों में अगर काम करने का जज्बा और ललक हो तो, छोटे से क्षेत्र से लेकर बड़े-बड़े क्षेत्र में भी कोई बहुत ही प्रभावशाली हो सकता हैं ,जो कि समाज में एकता और अखंडता के लिए बहुत जरूरी है।
मातृशक्ति का सम्मान अविस्मरणीय है-श्रीमती शालिनी सरावगी
नगर परिषद बुढार की अध्यक्षा श्रीमती शालिनी सरावगी मैं अपने उद्बोधन में पूरे मंच का स्वागत किया और कहा कि जिस तरीके से यह मंच में कन्याओं के पैर पखारे गए, और मातृशक्ति का सम्मान किया गया उससे उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है। श्रीमती शालिनी ने कहा कि महिलाएं आज के समय में पुरुष के साथ कंधे से कंधे मिलाकर चल रही हैं ,और किसी भी मामले में वह पुरुष से पीछे नहीं है। श्रीमती शालिनी ने कहा कि इस कार्यक्रम की कल्पना जिन लोगों ने प्रारंभिक काल में की, और उसे साकार किया है उनें वह बहुत सारी शुभकामनाएं देना चाहती हूं ,और प्रतिभाओं को सम्मान करना ,नगर में उत्कृष्ट कामों के लिए लोगों को प्रेरित करके, उनका मान बढ़ाना ,एक तरह से उनमें नई ऊर्जा का संचार करता है ।जो कि यह मंच कर रहा है और निश्चित रुप में यह मंच बधाई का पात्र है।
समाज सेवा ही सबसे बड़ी पूजा-राजीव सिंह
सुपर ब्लास्ट के डायरेक्टर राजीव सिंह ने इस कार्यक्रम को धनपुरी के इतिहास का शानदार कार्यक्रम बताया और कहा कि जिन हाथों में यह आयोजन था उन्होंने उसे अंजाम तक बखूबी पहुंचाया है, और और कार्यक्रम की भव्यता उपस्थित जनों से सिद्ध होती है। श्री राजीव सिंह ने कहा कि अगर मन में जज्बा हो और संकल्प हो तो आप कोई भी कार्य कर सकते हैं। श्री राजीव सिंह ने अपने प्रारंभिक काल धनपुरी की शुरुआत के बारे में बहुत सारी बातें कहीं, और कहा कि बचपन और युवा अवस्था उन्होंने धनपुरी में ही देखी है और अध्ययन अध्यापन के बाद वह शुरुआती 2000 से करियर की शुरुआत करके आज 2000 करोड़ की कंपनी का कार्य देख रहे हैं। यह लगन और समर्पण को प्रदर्शित करता है। श्री राजीव सिंह ने कहा की मंच पर अतिथियों की उपस्थिति इस कार्यक्रम में चार चांद लगा रही है और अतीक खान और पूरी टीम बधाई के पात्र हैं। श्री राजीव सिंह ने कहा की समाझ में देवी स्वरूप नौ कन्याओं का पांव पखार कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त करना, अपने आप इस कार्यक्रम में चार चांद लगा चुका है। श्री राजीव सिंह ने आयोजन समिति के सभी साथियों को बहुत सारी शुभकामनाएं दी और कहा कि आप लोग का संकल्प और कार्यक्रम की भव्यता आपकी मेहनत का नतीजा है। श्री राजीव सिंह ने कहा कि जब जब धनपुरी में उन्हें आमंत्रित किया जाता है तो उनका प्यार और स्नेह उन्हें चुंबकीय तरीके से धनपुरी में खींच लाता है। और हर बड़े कार्य को छोड़कर वह अपनी हाजिरी धनपुरी के कार्यक्रम में जरूर लगाते हैं। श्री राजीव सिंह ने कहा यह मेरी कर्मभूमि रही है और मैं इस धरती से बहुत कुछ सीखा है। श्री राजीव सिंह ने उपस्थित सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
*विधायक काल में जनता की सेवा करना सौभाग्य की बात है-छोटेलाल सरावगी*
सोहागपुर विधानसभा के अंतिम विधायक छोटेलाल सरावगी ने अपने उद्बोधन में कहा की आयोजन समिति को मैं बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं की इतना शानदार कार्यक्रम धनपुरी में आयोजित किया है और कार्यक्रम का आयोजन के पीछे की मंशा बहुत ही पवित्र है। श्री सरावगी ने कहा कि समाज सेवा से बड़ी कोई सेवा नहीं है और अगर आप जनप्रतिनिधि हो जाते हैं तो लोगों की अपेक्षाएं बढ़ जाती है। जनप्रतिनिधि होने के कारण आपके पास अधिकार भी हो जाते हैं ,और उन अधिकारों का अगर इस्तेमाल करके जन सेवा की जाए तो इससे बड़ी कोई बात नहीं होती। और समाज का विकास तेजी से होता है। श्री सरावगी ने कहा कि उनके कार्यकाल में उन्होंने बहुत ही जवलंत समस्याओं के बारे में अपनी विचारे रखी और बहुत सारी समस्याएं विधानसभा के पटल पर हल हुई। जिससे लोगों में एक नया विश्वास जागा है। श्री सरावगी ने कहा कि आज कॉलेज, स्कूल ,रोड और विधानसभा क्षेत्र में बहुत सारे निर्माण कार्य उनके कार्यकाल में संपन्न हुए हैं जिनके बहुत ही सुखद स्मरण आज भी उनके जेहन में है। श्री सरावगी ने कहा की पार्टी सिंबल देती है लेकिन असली परीक्षा तो जनता के दरबार में होती है ।और जनता जिसे चुन ले ,जिसे आशीर्वाद दे दे, वह जनप्रतिनिधि होता है ।और फिर वह किसी दल का नहीं होता है वह जनता का होता है। श्री सरावगी ने कहा कि कार्यक्रम की गरिमा का ध्यान में रखते हुए, अस्वस्थता के बाद भी वह इस कार्यक्रम में पहुंचे और अगर वह कार्यक्रम में ना आते, तो जरूर दुख पहुंचता। श्री अतीक खान और उनकी पूरी टीम को बहुत सारी शुभकामनाएं दी और कहा की जन सेवकों का सम्मान निश्चित रूप में होना चाहिए और यह मंच जिस तरीके से आगे आया है उससे उन्हें बड़ी खुशी प्राप्त हुई है।
समाज सेवा एवं संस्कृति का यह गठजोड़ निराला है-कमलेश शर्मा
इंटक मध्य प्रदेश के अध्यक्ष एवं सेफ्टी बोर्ड सीईसीएल के सदस्य कमलेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम को शानदार बताया और कहा कि समाज में हर वर्ग एवं हर धर्म के लोग रहते हैं और हमें सब एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। श्री शर्मा ने कहा कि समाज में जो भी अच्छा काम करता है समाज ,सेवा करते है, उसका सार्वजनिक मंचो पर सम्मान अवश्य होना चाहिए। श्री कमलेश शर्मा ने अतीक खान बाबा के इस संकल्प को बहुत सराहा और कहा कि समाज में इस तरह का कार्य को बहुत सराहता है। श्री कमलेश शर्मा ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान नागरिकों का स्वागत किया और कहा की इतने बड़े-बड़े डिग्निटरीज की उपस्थिति इस कार्यक्रम को शानदार बनाती है और जिन लोगों को सम्मानित किया जा रहा है निश्चित रूप में वह बधाई के पात्र हैं ।और वह इसके लिए डिजर्व करते हैं। श्री कमलेश शर्मा ने आयोजन समिति को बहुत-बहुत शुभकामनाएं दी।
देश की पवित्र माटी और जन्मभूमि में पहुंचने का एहसास ही अविस्मरणीय है-टिया भट्टाचार्य
लगभग 31 वर्ष के बाद श्रीमती भट्टाचार्य जो कि अमेरिका की एक बड़ी कंपनी एक्स इन्फो में सीईओ है, उनका आगमन धनपुरी में हुआ है। श्रीमती भट्टाचार्य ने अपनी जन्मभूमि को बहुत याद किया और इस कार्यक्रम की बहुत सराहना की। श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि यह आमंत्रण बहुत ही सुखद एवं यादगार रहा और बहुत सारे लोगों से मिलने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ। श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि जब 2008 में वह भारत के कुछ जगह भ्रमण की थी, तो वहां की रोडो की स्थिति उतनी अच्छी नहीं थी, अब पूरे देश में जिस तरीके से रोड का शानदार नेटवर्क बनाया गया है और बेहतरीन रोड़े भारत में बनी है उससे उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा है और निश्चित रूप में देश काफी विकसित हो चुका है, और उन्हें भारत में घूमने में बहुत मजा आ रहा है। श्रीमती भट्टाचार्य ने आयोजन समिति के सभी लोगों की बहुत तारीफ की और कहा कि यहां के लोग बहुत ही शानदार हैं और मेरी बहुत सारी स्मृतियां इस क्षेत्र से जुड़ी हुई है। श्रीमती भट्टाचार्य ने कहा कि उनकी मां इस क्षेत्र की जानी-मानी फिजिक्स की लेक्चर रही है और जिले का कोई ऐसा शिक्षण संस्था नहीं रहा जहां उनका लेक्चर ना हुआ हो। श्रीमती भट्टाचारय ने आयोजन को शानदार बताया।
जन सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं-श्री हिदायतुल्लाह खान
धनपुरी की पावन धरा में जन्म लिए और शिक्षा दीक्षा के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाले जज हिदायतुल्लाह का इस क्षेत्र से विशेष लगाव है और यह क्षेत्र में जब भी कोई बड़ा आयोजन होता है ,और उन्हें सूचना मिलती है तो वह प्रयास करते हैं कि ,उसमें शिरकत करें। श्री हिदायतुल्लाह सपत्नीक इस कार्यक्रम में पधारे और कार्यक्रम की भव्यता को बहुत सराहा और अपने चिर परिचित शैली में गीत के माध्यम से पुराने संस्कारों और यादों को बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने तालियां बजाकर सराहा। विदित रहे की श्री हिदायतुल्लाह एक प्रखर वक्ता भी रहेहैं और जब-जब उन्हें उचित मंच पर अपनी बातें रखना को बुलाया जाता है तो निश्चित रूप में कार्यक्रम में चार चांद लग जाते हैं। गीत के माध्यम से शब्दों को इतनी अच्छी तरीके से पिरोया गया था कि हर हाथ तालिया में तब्दील हो गए। श्री हिदायतुल्लाह ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि इतने बड़े कार्यक्रम के वह भी साक्षी हैं और उन्होंने आयोजन समिति को बहुत-बहुत बधाई दी।
पवन गलवानी चीनी एवं उनके मित्र मंडली का हुआ सम्मान।
समाज सेवा के क्षेत्र में पवन गलवानी चीनी एक सितारा है जिसकी प्रकाश समाज में फैल रही है और आए दिन कहीं ना कहीं किसी जरूरतमंद के काम यह जनप्रतिनिधि आता है, जिसकी समाज में व्यापक प्रशंसा होती है। अमलाई में उनकी शानदार टीम है जो धार्मिक एवं रचनात्मक कार्यों में बढ़-चड के हिस्सा लेती है। सबसे पहले पवन गलवानी का स्वागत माल्यार्पण करके और मोमेंट को भेंट करके जज हिदायतुल्लाह के द्वारा किया गया। उसके उपरांत हिदायतुल्ला साहब और सुपर ब्लास्ट के डायरेक्टर राजीव सिंह के द्वारा उनकी पूरी मित्र मंडली को सम्मानित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से विशाल पुरी जितेंद्र सिंह संदीप पुरी संतोष टंडन, मयंक सिंह सेंगर,अंकित पांडे, मोहम्मद अंसारी अशोक जेठानी महेश प्यासी, अरविंद साहनी अशोक खांडेकर, आकाश पासवान मिथिलेश बर्मन, रवि दुबे नियामुद्दीन, दीपक सिंह रफीक खान, अजीम खान ज्ञानेंद्र पांडे मनीष चौहान चंदनराय, हरि मौर्य राजेश यादव, अजय दहिया रोहितविश्वकर्मा, दीपक पांडे शिवकुमार पनिका सनी गुप्ता राहुल सिंह अशोक डोडानी संजय डोडानी, अमित गुप्ता वरुण गोटिया, सैफ रिजवी रविकांत शर्मा, इंदु भैया राजेश कहार, राजू केसरवानी रंजू पांडे, शिवम पांडे संजय ओटवानी, सचिन पुरी विवेकपांडे, ओम प्रकाश डोडवानी सोनू आहूजा दीपक मांझी संजीव पांडे आकाश सिंह राहुल रावत आदि का सम्मान किया गया।
अधिवक्ताओं एवं विद्युत अधिकारियों का हुआ सम्मान।
जज हिदायतुल्लाह एवं पूर्व विधायक छोटेलाल सरावगी के द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयकांत मिश्र,बिलासपुर हाई कोर्ट अधिवक्ता श्री सलभ दीक्षित, बिलासपुर हाईकोर्ट अधिवक्ता श्री आनंद गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सत्यवान मिश्रा ,रावेद्र तिवारी, ओम प्रकाश पांडे, एजीपी आलोक राय एडवोकेट ,वरिष्ठता प्रदीप सिंह का सम्मान किया गया। साथ में श्री राकेश तिवारी रवि करण त्रिपाठी आदि का सम्मान हुआ।
पत्रकारों का भी हुआ सम्मान
इस कार्यक्रम में जिले के जाने-माने पत्रकार सनत शर्मा, रितुपर्णा दवे ,मोहन नामदेव ,कैलाश लालवानी ,अजय नामदेव ,सूरज श्रीवास्तव ,इरफान खान अनिल लहंगीर , राजा चौधरी, सफीक खान, का स्वागत जिला न्यायाधीश हिदायतुल्लाह एवं जिला न्यायाधीश रिजवाना कौशर ज़ी के द्वारा किया गया। धनपुरी मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर अजीत श्रीवास्तव का भी सम्मान किया गया।
*जब रेस्क्यू टीम प्रमुख पंडित अजय द्विवेदी का हुआ सम्मान।*
जज हियतुल्लाह ,छोटेलाल सरावगी, सुपर ब्लास्ट के डायरेक्टर राजीव सिंह, उत्पल शाहा के द्वारा रेस्क्यू जगत में शानदार कार्य के लिए पंडित अजय द्विवेदी का सम्मान किया गया है। श्री अजय द्विवेदी क्षेत्र में विभिन्न खतरनाक अभियानों में रेस्क्यू टीम का नेतृत्व करते हैं और विगत कुछ वर्षों में रेस्क्यू जगत में उनका नाम एक सम्मान के साथ लिया जाता है। उनके अदम्य साहस और बहादुरी के लिए उनका सम्मान किया गयाहै।
श्रीमती टिया भट्टाचार्य श्रीमती शालिनी सरावगी डॉक्टर प्रिंस जायसवाल श्रीमती रिजवाना कौशर जिला न्यायाधीश के द्वारा सभी छोटे बच्चों को भी मोमेंटो भेंठ कर के उनका सम्मान किया गया और साथ में छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के लिए शानदार पत्रकारिता करने के लिए श्रीमती नसरीन अशरफी का भी मोमेंटो भेंठकर करके स्वागत किया गया।
जब पंडित अजय शर्मा के शानदार मंच संचालन ने सभी का मन मोह लिया
मंच संचालन और अपनी मीठी बातो से सब का मन मोह लेने वाले मृदभासी पंडित अजय द्विवेदी के द्वारा इस गरिमामयी कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया और उनके संचालन को छत्तीसगढ़ से आए सभी अतिथियों ने बहुत सराहा।
कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन दैनिक प्रदेश का गौरव, व जोगी एक्सप्रेस के संपादक श्री अतीक खान बाबा के द्वारा किया गया।