एस ई सी एल सोहागपुर मे फिर मचा मौत का तांडव………

आरकेटीसी की लापरवाही या प्रबंधन का दबाव…ओसीएम में फिर समा गई चालक सहित मशीन
देर शाम हुआ हादशा, लगे गंभीर आरोप
शहडोल।, (अतीक खान बाबा )
जिले के एसईसीएल सोहागपुर क्षेत्र के अमलाई ओसीएम में शनिवार शाम एक बड़ी घटना सामनें आई है, जहां ओबी (ओवर वर्डन) उत्खनन कार्य में लगे एक डोजर सहित उसका ऑपरेटर गहरी खाई में समा गया। जानकारी के मुताबिक घटना शाम से 5 से 6 बजे के बीच की बताई जा रही है, बताया गया कि जिस साइड पर ओबी हटानें का कार्य कंपनी द्वारा किया जा रहा था, वहां पर्याप्त नमी थी, और कार्य के दौरान अचानक ओबी खिसकनें लगी, देखते ही देखते पूरी मशीन ऑपरेटर सहित गहरी खाई में समां गई। बताया गया उक्त ऑपरेटर रीवा जिले का 35 वर्षीय अनिल कुशवाहा नामक व्यक्ति था जो कंपनी में पूर्व से कार्यरत था, वहीं वहा मौजूद दो कर्मचारियों नें मौके कि स्थिति को समझा और कूदकर बाहर निकलनें में कामयाब रहे जिन्हें उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुरक्षा मानकों की बड़ी लापरवाही आई सामनें
इस घटना के बाद जहां ओबी हटानें के कार्य में लगी ठेका प्राप्त कंपनी आरकेटीसी के आला अधिकारी सहित स्थानीय जिम्मेदार मौके से नादारद नजर आये वहीं घटना स्थल पर कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी घटना की वस्तुस्थिति की जानकारी देनें उपलब्ध नहीं था। जानकारी सामनें आई कि आरकेटीसी कंपनी में बतौर एचआर के रुप में कार्यरत संजय यादव नामक व्यक्ति इस दौरान यहां मौजूद थे, वहीं कंपनी के जीएम थामस घटना के समय छत्तीसगढ़ में थे। स्थानीय कार्य कर रहे लोगों नें जानकारी देते हुये बताया कि कार्य के शुरुआती दौर से ही कंपनी द्वारा सुरक्षा के मानकों में बडी लापरवाही कर रही है। कंपनी में कार्य रहे लोगों के पास न ही सुरक्षा के उपकरण है और न ही कंपनी द्वारा उन्हें सुरक्षा के जरुरी उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे।
आरकेटीसी कंपनी का गैर जिम्मेदाराना काम
बताया यह भी गया कि उक्त ठेका प्राप्त कंपनी के कार्य में बड़ी लापरवाही थी, कंपनी कि कार्यप्रणाली को लेकर शुरुआती दौर से ही सवाल खड़े होते रहे हैं। बताया गया कि जिस स्थान पर कंपनी द्वारा ओबी हटानें का कार्य किया जा रहा था, वहां प्रचुर मात्रा में नमी थी, और ऐसे स्थान में कार्य किया जाना तमाम सुरक्षा के पहलुओं की सीधी अनदेखी थी, बावजूद इसके कंपनी नें बिना किसी समुचित इंतजाम के उक्त स्थान पर न सिर्फ कार्य शुरु किया बल्कि घटना न हो इसे लेकर भी कोई इंतजाम नहीं किये।
सवाल पर सुरक्षा अधिकारी नें की मीडिया से अभद्रता
खास बात यह भी है कि मौके पर मौजूद एसईसीएल के सुरक्षा अधिकारी से जब मीडिया नें सवाल किया तो उन्होनें गैरजिम्मेदाराना बयान सामनें आया, उन्होनें न सिर्फ मीडिया के सवालों की अनदेखी की बल्कि उनके साथ अभद्रता भी की। बताया गया कि इसके पूर्व भी एसईसीएल प्रबंधन में सुरक्षा के लिहाज से तमाम खामियां सामनें आई है, जिन पर ध्यान नहीं दिया गया और यह घटना एक बार फिर सामनें आ गई।
40 से 50 मीटर गहराई होनें की संभावना
बताया गया कि जिस स्थान से यह घटना सामनें आई है वहां 40 से 50 मीटर गहराई होनें का अनुमान है। एसईसीएल के रेस्क्यू टीम के अनुसार ओसीएम के जिस क्षेत्र में यह घटना हुई है वहां लगभग 40 मीटर गहराई तक पानी और इसके साथ ही दलदलनुमा मिट्टी हो सकती है, जिसमें रेस्क्यू किया जाना एक चुनौतीपूर्ण कार्य है।
क्या उत्खनन को लेकर प्रबंधन का था दबाव,कंपनी के खिलाफ जमकर दिखा आक्रोश
जानकारी के मुताबिक आरकेटीसी नामक जिस कंपनी को ओवर वर्डन हटानें का कार्य मिला है उसनें कुछ दिनों पूर्व ही यह कार्य शुरु किया है। बताया जा रहा है कि कोयला उत्खनन को लेकर एसईसीएल प्रबंधन द्वारा कंपनी पर इस स्थान से ओबी हटानें का दबाव बनाया गया, जिसके बाद सुरक्षा को नजरअंदाज करते हुये कंपनी नें तय मानको के विपरीत भी यहां उत्खनन कार्य शुरु किया जिसके बाद यह गंभीर लापरवाही से हादशा हो गया और यह घटना सामने आ गई। बताया गया कि ओबी हटानें के कार्य के दौरान मौके पर एसईसीएल प्रबंधन के ओवरमैन सहित माइनिंग सरदार भी मौजूद थे, लेकिन किसी नें इस ओर ध्यान नहीं दिया और निजी कंपनी को वस्तुस्थिति से अवगत कराया जिसके बाद डोजर सहित ऑपरेटर गहरे खाई में समा गया।
प्रशासनिक अमले सहित एसडीईआरएफ की मौके पर पहुंची टीम
घटना की जानकारी के बाद मौके पर स्थानीय थानों के समस्त पुलिस अधिकारी सहित एसडीओपी विकास पांडे तत्काल मौके पर पहुंचे और घटना का मुआयना करनें के साथ राहत व बचाव कार्य के तमाम बिंदुओं की जांच की, वहीं मौके पर एसडीएम भी पहुंची और घटना के बारें में एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों से जानकारी ली। वहीं घटना स्थल पर मौके का जायजा लेनें एसईसीएल प्रबंधन के जनरल मैनेजर भी मौके पर पहुंचे और उन्होनें घटना में लापरवाही के संबंध में कोई स्पष्ट बात न कहते हुये इतना जरुर कहा कि जो भी दोषी होगें उन पर कार्यवाही की जायेगी। दूसरी तरफ रात लगभग 8 बजे एसडीईआरएफ की टीम मौके पर पहुंची जहां एसईसीएल प्रबंधन के सुरक्षा अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया और बताया कि मौके कि स्थिति का आंकलन कर रेस्क्यू शुरु किया जायेगा।