December 5, 2025

मनेन्द्रगढ़ में 220 बेड अस्पताल और सीएमएचओ भवन का होगा शिलान्यास।

0
IMG-20251012-WA0024

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल रहेंगे मुख्य अतिथि।

एमसीबी। मनेन्द्रगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में 220 बेड अस्पताल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास समारोह 13 अक्टूबर दिन सोमवार को आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री और स्थानीय विधायक श्याम बिहारी जायसवाल (लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विकास, बीस सूत्रीय कार्यान्वयन विभाग) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरतपुर-सोनहत विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रेणुका सिंह द्वारा की जाएगी।
यह शिलान्यास कार्यक्रम 13 अक्टूबर 2025 दिन सोमवार को दोपहर 3 बजे से आमाखेरवा ग्राउंड मनेन्द्रगढ़, जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एम.सी.बी.) में संपन्न होगा।
कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संस्थाओं तथा नागरिकों की उपस्थिति में यह आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न होने की संभावना है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिला मीडिया प्रभारी राम चरित द्विवेदी (भारतीय जनता पार्टी) ने सभी नागरिकों से समय पर पहुँचने एवं आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *