December 5, 2025

सामाजिक दायित्व के साथ जीवन का आधार भी है वृक्षारोपण – जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान

0
IMG-20250916-WA0000

उपजेल देपालपुर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

देपालपुर (इंदौर)- कैदियों को उनके विधिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों के साथ-साथ जीवन में वृक्षारोपण के महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से तहसील विधिक सेवा समिति देपालपुर के तत्वाधान में उपजेल देपालपुर में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए तहसील विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण प्रदूषण एवं वैश्विक तापमान में वृद्धि एक बड़ी चिंता का विषय है, जिसका एकमात्र उपाय वृक्षारोपण ही है। आने वाली पीढ़ियों को एक स्वच्छय, स्वस्थ्य एवं सुंदर भविष्य देने के लिए हम सब का यह परम कर्त्तव्य है कि हमें वृक्षारोपण को जीवन का अहम हिस्सा बनाए। उक्त अवसर पर श्री खान ने वृक्षारोपण को जीवन का आधार बताते हुए उपस्थितजनों से वृक्षारोपण को बढ़ावा देने हेतु सामुहिक प्रयास किए जाने का अव्हान किया। साथ ही शिविर में बंदियों के स्वास्थ्य उपचार की जानकारी लेकर उन्हेे वितरित किए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता और स्वच्छता के संबंध में जेल प्रशासन को निर्देशित किया गया।
उक्त शिविर में सीनियर सिविल जज/न्यायिक मजिस्टेªट श्रीमती रिजवाना कौसर, सुश्री सुमित्रा ताहेड़ एवं सुश्री दिव्या श्रीवास्तव, सहायक जेल अधीक्षक आर.एस. कुशवाह, एएसआई रामेश्वर झाड़िया, मुख्य प्रहरी राजेश भूरिया, प्रहरी विवेक शर्मा, महिला प्रहरी एकता पटेल व आरती सोलिया, मेलनर्स शिवानी श्रीवास्तव, टेक्निकल असिस्टेंट इंदल राय, आदेशिका वाहक मुकेश खत्री एवं नायब नाजिर दिलीप यादव सहित सम्पूर्ण जेल स्टॉफ एवं बंदी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *